1 सप्ताह में Sgpt कैसे कम करने के लिए?pregnancytips.in

Posted on Mon 17th Oct 2022 : 09:09

अब Serum glutamate pyruvate transaminase (SGPT) को Alanine aminotransferase (ALT) कहा जाता है, यह एक ऐसा लिवर एंजाइम है जो एनर्जी प्रोडक्शन के लिए जरुरी होता है | यह मुख्य रूप से लिवर और किडनी में पाया जाता है जबकि इसकी कुछ मात्रा हार्ट और दूसरी मसल्स में भी पायी जा सकती है |[१] जब लिवर डैमेज हो जाता है तो SGPT कोशिकोओं से बाहर आ जाता है और ब्लड में मिल जाता है | नॉर्मल SGPT लेवल की रेंज 7 से 56 यूनिट प्रति लीटर ब्लड होती है | रक्त में SGPT का हाई लेवल लिवर प्रॉब्लम और लिवर डैमेज की तरफ इशारा करता है लेकिन ये मेहनत वाली एक्टिविटी के कारण भी बढ़ सकता है | अगर आप अल्कॉहोलिक हैं, कुछ खास दवाएं लेते हैं या आपको लिवर कैंसर या वायरल हेपेटाइटिस जैसी लिवर की कोई बीमारी है तो आपका SGPT लेवल भी बढ़ सकता है | अगर आप सभी गंभीर कारणों को खोज लेते हैं और अपने लगातार हाई बने रहने वाले SGPT लेवल के लिए परेशान हैं तो सही डाइट और लाइफस्टाइल में बदलाव लायें और जरूरत पड़ने पर मेडिकल ट्रीटमेंट भी लें | इस तरह से SGPT का लेवल नॉर्मल आ सकता है | अपना SGPT लेवल कम करने में लिए नीचे दी गयी स्टेप 1 को शुरू करें |

मेडिकल ट्रीटमेंट लें
1 ब्लड टेस्ट कराएं:बाज़ार में मिलने वली दवाएं लेना बंद करें:
2 कोर्टिकोस्टेरॉयड लें: ये दवाएं शरीर के इम्मुन्र सिस्टम की एक्टिविटी कम करने का काम करती है | ये
3 एंटीवायरल दवाएं लें: लिवर में वायरस के कारण इन्फेक्शन हो सकता है जैसे हेपेटाइटिस में होता है |
4 डॉक्टर से इंटरफेरॉन लेने के बारे में पूछें:
5 हर्बल सप्लीमेंट लें:
6 जानें कि आपका SGPT लेवल कितना होना चाहिए:

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info