1 साल के बच्चे को खांसी हो तो क्या करना चाहिए?pregnancytips.in

Posted on Mon 17th Oct 2022 : 14:33

बच्चों की खांसी के इलाज के लिए अन्य रामबाण दवा (Other Home Remedies for Cough and Cold in Children in Hindi)

बच्चों की खांसी के घरेलू उपाय के रूप में आँवले के चूर्ण को गुड़ में मिलाकर खाएँ।
गाजर के रस में पालक रस मिलाकर सेवन करेंं। इससे खून में लालिमा आती है, और अन्य दूषित पदार्थ प्रभावहीन (khasi ki dawa) हो जाते हैं।
बच्चों की खांसी के घरेलू उपाय के रूप में मूली और गन्ने का रस मिलाकर पिएं। इससे पीलिया नष्ट हो जाएगा।
बादाम-6, छोटी इलायची-3, छुआरा-2 लें। इन द्रव्यों को रात में मिट्टी के कुल्हड़ में भिगो दें। इसे पीस कर मिश्री और मक्खन के साथ चाटें।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info