2 महीने का बच्चा कितना बड़ा हो जाता है?pregnancytips.in

Posted on Sun 9th Oct 2022 : 00:57

दो महीने के आखिर में आपके बच्‍चे का साइज एक जामुन के बराबर हो जाता है। उसका वजन लगभग 1.13 ग्राम के आसपास होगा। देखने में वह थोड़ा अजीब सा होगा, मतलब अगर आप उसे अभी देख पाएं तो यह नहीं कह पाएंगे कि वह बड़ा होकर इंसानों जैसे नाक-नक्‍श वाला होगा।

उसकी आकृति एक मुड़ी हुई ट्यूब जैसी है जिसके एक सिरे पर सिर है और दूसरे सिरे पर उसका निचला हिस्‍सा। इन दोनों सिरों के बीच उसकी स्‍पाइनल कॉर्ड है, जिसके बनने की अभी शुरुआत हुई है। इसी तरह अभी उसके गर्भनाल या प्‍लेसेंटा का भी विकास होना है।
आपको शायद भरोसा न हो लेकिन जिस समय भ्रूण अपने अस्तित्‍व में आया था बच्चा उससे अब तक 10 हजार गुना बड़ा हो चुका है। उसका सिर काफी बड़ा है। आंखें, नाक, कान और पलकें बननी शुरू हो गई हैं। उसके दिल के टिशू बन चुके हैं और दूसरे महीने के छठे हफ्ते में उसकी धड़कनों की आवाज अल्‍ट्रासाउंड में सुनी जा सकती है।
उसके हाथ और पैर मछली के फिन की तरह हैं, जालीदार। अभी उनमें उंगलियां नहीं बनी हैं। जननांग भी बन चुके हैं लेकिन फिलहाल उन्‍हें देखा नहीं जा सकता। दो महीने के आखिर में वह दो इंच के बराबर आकार वाला हो जाएगा।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info