27 वीक में बेबी किस पोजीशन में है?pregnancytips.in

Posted on Wed 12th Oct 2022 : 15:44

27 हफ्ते का गर्भ है- क्या उम्मीद की जाए?

इस अवस्था में, आपका शिशु तेज़ी से बढ़ रहा होता है और आपके गर्भाशय को शिशु के बढ़ते आकार के अनुरूप हर दिन थोड़ा फैलना पड़ता है। पर रोमांचित होइए, आपके नन्हे शिशु को इस दुनिया में आने में बस अब कुछ ही हफ्ते शेष हैं।

हल्की-फुल्की चीज़ों, जैसे कि फोन पर बात करने, सीढ़ियाँ चढ़ने, तेज़ी से चलने से आपकी सांस फूल सकती हैं। अपने शरीर की मुद्रा को लेकर आपको सावधान रहना होगा और आगे झुककर बैठने से बचना होगा, ताकि आपके फेफड़ों को फैलने के लिए पर्याप्त जगह मिल सके।

आपके पेट पर खुजली का एहसास, आपकी त्वचा के मध्य स्तर में कोलैजन फ़ाइबर्स के फ़ैलाव के कारण पैदा होता है। नहाने के बाद आप थोड़ा मॉइश्चराइजर मल सकती हैं। नहाने के लिए अधिक गर्म पानी का इस्तेमाल न करें और ऐसे साबुन का प्रयोग न करें जिससे आपकी त्वचा रूखी हो जाए।

तरल पदार्थ के अवरोधन से आपकी कलाई की कार्पल टनल में सूजन हो सकती है, जिससे नसों पर दबाव पड़ता है। फीज़ियोथैरापी और साथ ही रिस्ट स्प्लिंट भी काफी मददगार हो सकता है।

यदि आप सो नहीं पा रही हैं, तो इसके कई कारण हो सकते हैं। हो सकता है कि आपके दिमाग में कई सारी चीज़ें घूम रही हों या हो सकता है कि रात के उस समय आप अपने मन में किसी समस्या को सुलझाने में लगी हों। रात में जागते समय आपको बार-बार मूत्र त्यागने की जरुरत पड़ सकती है। सोने का समय निर्धारित करने और दिन में झपकियाँ लेने से बचने की सलाह दी जाती है, ताकि आप रात में सोने के लिए पर्याप्त रूप से थक जाएँ।

इस हफ्ते आपके शिशु में होने वाले बदलाव
आपका शिशु अब ज्यादातर समय पसरा रहता है और उसे अब सिर से लेकर एड़ी तक मापा जा सकता है।
आपका शिशु इस हफ्ते लगभग 38 centimetres का हो चुका होता है और उसकी त्वचा के नीचे और उसके अहम अंगों के चारों ओर चर्बी बनना जारी रहता है।
आंखों को खोलने और बंद करने, जिसकी शुरुआत कुछ हफ्ते पहले से हो चुकी होती है, के साथ-साथ आपके शिशु की आंखों के रेटिना में बदलाव और विकास हो रहे होते हैं।
आपका शिशु अब अपनी इच्छानुसार अपना अंगूठा चूस सकता है और इसलिए यह सरल आनंद इस हफ्ते से उसके लिए अनैच्छिक क्रिया नहीं रह जाती है।
शिशु अभी भी अपने फेफड़ों से अंदर और बाहर ऐम्नियॉटिक द्रव में सांसें लेता है, जहाँ ऑक्सीजन उसे प्लेसेंटा द्वारा प्रदान की जाती है।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info