36 वीक में केजी में बेबी का वेट कितना होना चाहिए?pregnancytips.in

Posted on Fri 21st Oct 2022 : 12:39

बच्चों का सही वजन क्या होना चाहिए?

भारतीय नवजात शिशु में जो Male बच्चे का weight 2.8 – 3.2 kg तक Normal weight रहता है वही female का 2.7- 3.1 kg का Weight रहता है। माँ का weight अच्छा होने से बच्चे का Weight भी अच्छा होता है। जो बच्चे 3.1 , 3.2 kg के बच्चे होते है उनको Healthy baby माना जाता है।
बच्चे के जन्म के बाद बच्चे के वजन का क्या होता है?

बच्चे पैदा होने के 5 से 7 दिन में बच्चे का वजन 5-7% कम होता है।
बच्चे का 7-10 दिन में फिरसे पहले जैसे , जन्म के weight जितना हो जाता है।
जिन बच्चो का वजन जन्म के 5 से 7 दिन में 10 % से ऊपर कम हुआ है तो यह एक बुरा संकेत है।

कैसे पता करें कि आपका बच्चा अच्छी तरह से और स्वस्थ बढ़ रहा है?

जिन बच्चो का वजन 2.5 kg से कम है उसको Low birth weight कहा जाता है।
जिन बच्चो का वजन 1 .5 kg से कम है उसको Very Low birth weight कहा जाता है।
जिन बच्चो का वजन 1 kg से कम है उसको Extremely Low birth weight कहा जाता है।
यनेकी जिन बच्चो का वजन कम रहता है उतने ही उनको problems ज्यादा रहते है।

Have queries or concern ?

बच्चो का weight बोहोत कम होने से क्या प्रोब्लेम्स होती है?

Very Low birth weight और Extremely Low birth weight वाले बच्चो को NICU में भर्ती करना ही पड़ता है।
उनको NICU में 15 दिन से 2 महीने तक की care लगती ही है।
उनको हर एक body organs के problem आते ही है।
उनका वजन भी पहले ज्यादा कम होता है और 10 दिन के बाद धीरे धीरे वजन बढ़ना शुरू हो जाता है।

बच्चो का वजन कम क्यों होता है?

जब बच्चा पैदा होता है , तब बच्चे के body fluids ज्यादा होते है। और ये body fluids जन्म के थोड़े दिन बाद निकल जाते है इसलिए बजन कम होता है।
बच्चे के वजन के लिए treatment सिर्फ breast feeding है पर जब 10 % weight loss होता है तब lactation consultant के मदत लेना बोहोत जरुरी होता है। बच्चे का feeding pattern देखना जरुरी होता है। बच्चे का attachment देखना जरुरी होता है।
जिन बच्चो का वजन बोहोत ही कम होता है तो उनको NICU की जरुरत पड़ती है।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info