37 सप्ताह में बच्चा कैसा दिखता है?pregnancytips.in

Posted on Fri 14th Oct 2022 : 10:50

37 सप्ताह की गर्भावस्था में भ्रूण विकास
अब आपकी गर्भावस्था पूर्ण अवधि पर पहुंच गई है, प्रसव की नियत तिथि से अब यह केवल कुछ ही हफ्तों दूर है। आपके शिशु का वजन अब करीब 2.9 किलोग्राम और सिर से एड़ी तक की लंबाई करीब 48.6 सें.मी. (19.1 इंच) है।

गर्भावस्था के 37वें सप्ताह में शारीरिक परिवर्तन
क्या बढ़ते पेट और पीठ दर्द की वजह से आपको मुश्किल हो रही है? क्या हर घंटे बाद पेशाब आने की वजह से आप परेशान हो गई हैं? चिंता न करें, ये सभी गर्भावस्था के दुष्प्रभाव अब कुछ ही समय के लिए हैं, आपके प्रसव की तिथि नजदीक आ रही है और शिशु के जन्म के बाद आपको इन दुष्प्रभावों से भी राहत मिल जाएगी।

गर्भावस्था के दौरान कूल्हों में दर्द होना भी आम है। अगर यह समस्या गर्भावस्था की शुरुआत से ही आपको है, तो गर्भावस्था बढ़ने पर आपके माप और वजन में वृद्धि होने पर यह और बदतर हो सकती है। यह परेशानी अक्सर रात में होती है और आपके लिए आराम की नींद ले पाना मुश्किल बना सकती है। कूल्हों के दर्द को अक्सर श्रोणि क्षेत्र के दर्द के साथ मिलाकर देखा जाता है।

बहरहाल, यदि आपको चलने में दिक्कत हो रही हो, प्रभावित हिस्से की तरफ से आप वजन न उठा पा रही हों या फिर दर्द बहुत ज्यादा हो या फिर अचानक से शुरु होता हो तो आपको अपनी डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
37 सप्ताह गर्भवती होने पर क्या जानना जरुरी है
क्या आपने अपने अस्पताल ले जाने वाले बैग में सभी जरुरी सामान रख लिया है?
बेहतर है कि आप जन्म के बाद,और घर लाते समय शिशु को जो कपड़े पहनाना चाहती हैं, उन्हें अभी से निकाल कर रख लें। साथ ही, अस्पताल से घर आते समय आप भी जो कपड़े पहनकर आएंगी, उन्हें भी अवश्य रख लें। आपको प्रसव के बाद भी ढीले-ढाले कपड़े पहनने की जरुरत होगी।


solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info