38 सप्ताह कितने महीने होते हैं?pregnancytips.in

Posted on Wed 12th Oct 2022 : 10:05

38 सप्ताह में गर्भावस्था के 9 महीने होते हैं.

38 सप्ताह की गर्भावस्था में भ्रूण विकास
38 सप्ताह की गर्भावस्था में शिशु का औसत वजन करीब तीन किलोग्राम और औसत लंबाई लगभग 49.8 सें.मी. (19.6 इंच) होती है। वह अब करीबन एक कटहल के बराबर हो गया है।

डॉक्टर आपकी फंडल हाइट के आधार पर आपको यह संकेत दे सकती है कि आपका शिशु इससे बड़ा होगा या छोटा। पुरोनितंबस्थि (प्यूबिक बोन) से आपके गर्भाशय के शीर्ष तक की दूरी को फंडल हाइट कहा जाता है।

पतले लेनुगो बाल जो आपके शिशु के शरीर को ढके हुए थे, अब अधिकतर झढ़ गए हैं। मगर, अभी भी जन्म के समय कुछ बाल शेष रह सकते हैं, विशेषकर की ऊपरी बाजू और कंधों पर। उसकी कोहनियों और घुटनों में छोटे​ डिंपल हो सकते हैं और अब शिशु अपने हाथों से मजबूत पकड़ बना सकता है।

क्या आप जानना चाहते हैं कि आपके शिशु की आंखों का रंग क्या होगा? याद रखें कि जन्म के समय शिशु की पुतलियों का रंग इस बात का संकेत नहीं होता कि बड़े होकर उसकी आंखों का रंग क्या होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि उसकी पुतलियों की रंगत को गर्भ से बाहर प्राकृतिक रोशनी की जरुरत होती है, तभी उनका विकास पूरा होता है। यह बदलाव तुरंत नहीं आता। आंखों की अंतिम रंगत तय होने में कुछ हफ्तों या इससे भी ज्यादा समय लग सकता है।

गर्भावस्था के 38वें सप्ताह में शारीरिक परिवर्तन:

इस सप्ताह से, आपके गर्भाशय में एमनियोटिक द्रव की मात्रा धीरे-धीरे घटना शुरु हो जाती है। हालांकि, शिशु के जन्म तक आपका शरीर द्रव बनाना जारी रखेगा।

गर्भावस्था के इन अंतिम हफ्तों में आपको अपना माप काफी बड़ा लग रहा होगा और आपको असहजता हो रही होगी। ज्यादा परेशान न हों, ऐसा अनुभव करने का मौका आपको शायद फिर कुछ सालों बाद ही मिले। कोई फिल्म देखें, गर्भावस्था या शिशु से अलग विषय पर किताब पढ़ें, ब्यूटी पार्लर जाएं या फिर अपने पति के साथ समय गुजारें।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info