40 वीक प्रेगनेंसी इन हिंदी?pregnancytips.in

Posted on Sat 17th Aug 2019 : 20:23

Pregnancy symptoms Week 40 में कभी भी शुरू हो सकता है लेबर पेन

आपको सामान्‍य डिलिवरी करानी है या सिजेरियन ऑपरेशन से करानी है यह बहुत कुछ आपके पेट में पल रहे बच्‍चे की स्थिति और आकार पर निर्भर करेगा। आप इसके लिए कितना तैयार हैं यह भी मायने रखता है।

pregnancy 40 week
40वें सप्‍ताह के साथ आपकी गर्भावस्‍था के नौ महीने भी खत्‍म होने वाले हैं। आपको थोड़ा नर्वस फील हो सकता है और डिलीवरी की चिंता भी घेर सकती है। यह आपकी प्रेगनेंसी का 40वां हफ्ता है। आपकी गर्भावस्‍था अपनी मंजिल तक पहुंच गई है।
इस समय तक आपका बच्‍चा आपके गर्भ में अपना पूरा विकास कर चुका है। बस आपको इंतजार करना है लेबर पेन की शुरूआत का। हालांकि, अब एक-एक पल भी आपके लिए मुश्किल लग रहा होगा। पर आपको लेबर पेन के शुरू होने तक रुकना है। आपकी डॉक्‍टर आपकी स्थिति को देखते हुए क्‍या सलाह देती है यह जानना भी जरूरी है। देखिए अब क्‍या हो सकते हैं आपके इस समय के लक्षण:

बच्‍चे का विकास
इस समय आपका पूर्ण विकसित बच्‍चा 19 से 22 इंच तक लंबा और 2.7 से 4 किलो तक वजनदार हो गया होगा। उसके शरीर में इस समय फैट की मात्रा सबसे अधिक है। नाखून और बाल बढ़ रहे हैं, फेफड़े पूरी तरह विकसित हैं, प्रतिरोधक क्षमता भी विकास कर रही है, आंखें खुल चुकी हैं लेकिन अभी नजर थोड़ी धुंधली है।
मां और बच्‍चे के लिए खतरनाक हैं प्रेगनेंसी में मिलने वाले ये संकेत

वैसे तो प्रेगनेंसी के दौरान पेट में हल्‍की ऐंठन होना आम बात है लेकिन अगर तेज कॉन्‍ट्रैक्‍शन यानी संकुचन महसूस हो रहा है तो यह गंभीर समस्‍या हो सकती है। डिलीवरी डेट से काफी समय पहले बार बार या दर्दभरी कॉन्‍ट्रैक्‍शन होना प्रीमैच्‍योर लेबर का संकेत हो सकता है।

इस बारे में तुरंत डॉक्‍टर को बताएं। डिलीवरी से कुछ दिनों पहले ही फॉल्‍स लेबर पेन भी होने लगता है जिसे महिलाएं समझ नहीं पाती हैं। अगर ये कॉन्‍ट्रैक्‍शन बहुत ज्‍यादा हो रही है तो इसे नजरअंदाज करना मां और बच्‍चे दोनों के लिए सही नहीं है।

कुछ महिलाओं को गर्भावस्‍था के शुरुआती दिनों ब्‍लीडिंग की शिकायत होती है जोकि नॉर्मल बात है। इसे इंप्‍लांटेशन ब्‍लीडिंग भी कहा जाता है। अगर प्रेगनेंट महिला को खासतौर पर प्रेगनेंसी के आखिरी दिनों में बहुत ज्‍यादा ब्‍लीडिंग हो रही है तो इसे हल्‍के में न लें।

जिन महिलाओं में प्‍लेसेंटा गलत जगह पर होता है, उनमें इस तरह की ब्‍लीडिंग का खतरा अधिक होता है। ये मां और बच्‍चे दोनों के लिए खतरनाक होता है।

गर्भावस्‍था के समय में वैजाइनल डिस्‍चार्ज होना सामान्‍य बात है लेकिन पतला फ्लूइड निकलना खतरनाक हो सकता है। आमतौर पर यह पानी की थैली फटने का संकेत हो सकता है और ऐसा डिलीवरी डेट से कुछ दिन पहले होता है। ऐसी स्थिति में प्रेगनेंसी पर गंभीर खतरा मंडरा सकता है।

गर्भ में शिशु के आसपास एमनिओटिक फ्लूइड होता है तो शिशु को सुरक्षा प्रदान करता है। इसी एमनिओटिक फ्लूइड को पानी की थैली कहा जाता है। शिशु के विकास के लिए यह बहुत जरूरी होता है। यदि समय से पहले पानी की थैली फट जाए तो कोई गंभीर जटिलता पैदा हो सकती है।

प्रेगनेंसी के आखिरी दो महीनों में चक्‍कर आने और आंखों से धुंधला दिखाई दे सकता है। अगर आपको फोकस करने में दिक्‍कत आ रही है या धुंधला दिखाई दे रहा है तो तुरंत डॉक्‍टर को बताएं। डायबिटीज से ग्रस्‍त प्रेगनेंट महिलाओं के लिए खासतौर पर दिक्‍कत हो सकती है।

प्रेगनेंसी के दिनों में हाथ पैरों या अन्‍य अंगों में सूजन होना आम बात है लेकिन अगर सूजन वाली जगह पर दर्द हो या उस पर लालिमा और रैशेज आ जाए तो यह चिंता की बात हो सकती है।

खून का थक्‍का जमने के कारण ऐसा हो सकता है इसलिए अपनी स्किन पर बारीकी से नजर रखें। हाथ या पैर में दर्दभरी सूजन आए तो तुरंत डॉक्‍टर को बताएं।

प्रेगनेंसी के 40वें सप्‍ताह के लक्षण

लेबर पेन : इस समय आपको लेबर पेन के वही लक्षण नजर आएंगे जो कुछ सप्‍ताह से रह-रह कर दिख रहे थे। लेकिन वे एक तरह से असली लेबर पेन का रिहर्सल था, नकली लेबर पेन और असली में क्‍या अंतर होगा उसे ऐसे समझें: इस दौरान आपके गर्भाशय के ऊपरी हिस्‍से से संकुचन शुरू होकर नीचे की ओर बढ़ते हैं। ये 15 से 30 सेकंड तक रहते हैं कभी-कभी इससे ज्‍यादा भी। ऐसी स्थिति में आपको अपनी पोजीशनबदल लेनी चाहिए। मतलब अगर बैठी हैं तो खड़ी हो जाइए या कुछ कदम चलने लगिए। ये रुक जाएंगे। अगर ये न रुकें और समय के साथ बढ़ते जाएं तो समझ लीजिए आपके लेबर पेन की शुरूआत हो चुकी है। डॉक्‍टर से संपर्क कीजिए।
म्‍यूकस प्‍लग : जब गर्भाशय ग्रीवा चौड़ी होती है तो यह प्‍लग टूट जाता है। कुछ महिलाओं को लेबर पेन शुरू होने से कुछ दिन या घंटे पहले यह दिक्‍कत होती है तो कुछ सप्‍ताह पहले।
दस्‍त : लेबर आने से पहले दस्‍त हो सकते हैं। यह लेबर पेन शुरू होने का सामान्‍य संकेत होता है।
थकान और अनिद्रा : हो सकता है कि अब आपको घर के काम करने में भी दिक्‍कत होने लगे। बहुत थकान महसूस हो सकती है। ब्रैक्‍सटन हिक्‍स भी हो सकता है।

प्रेगनेंट महिलाएं क्‍या करें
इस सप्‍ताह में डॉक्‍टर से अपनी डिलीवरी डेट के बारे में बात करें और पूछें कि लेबर पेन शुरू करने के लिए आप अपनी तरफ से क्‍या प्रयास कर सकती हैं। आप अपनी गर्भावस्‍था का पूरा समय यानि 40 हफ्ते पूरे कर चुकी हैं। आप अपनी ड्यू डेट के आसपास होंगी इसलिए डॉक्‍टर की सलाह लीजिए कि वह आपको अस्‍पताल में भर्ती होने को कहती है या घर पर ही लेबर पेन का इंतजार करने को कहती है।


solved 5
wordpress 4 years ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info