6 महीने के बच्चे को कौन सा सेरेलक देना चाहिए?pregnancytips.in

Posted on Mon 17th Oct 2022 : 12:45

घर पर बना हुआ सेरेलक देना क्यों जरूरी है?
आजकल शिशु आहार के रूप में बच्चों को रेडीमेड सेरेलक खिलाना आम बात हो गयी है. बाज़ार में आपको डिब्बाबंद सेरेलक आसानी से मिल जाता है, लेकिन यह आपके शिशु के लिये पौष्टिक भी हो ये जरूरी नहीं.

लेकिन बच्चों के लिए घर पर बना हुआ सेरेलक बाज़ार के सेरेलक की तुलना में कई ज्यादा फायदेमंद होता है. आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि शिशु को सेरेलक देना कब से शुरू करें और घर पर तैयार किया गया सेरेलक आपके शिशु के लिए किस प्रकार से फायदेमंद होता है.

बच्चे को सेरेलक देना कब से शुरू करें?
बच्चा जब 6 माह का हो जाता है तब आप उसे ठोस आहार की प्यूरी बनाकर देना प्रारंभ कर सकते हैं. अब बच्चे को दाल का पानी, दलिया व इसके साथ-साथ सेरेलक भी दिया जा सकता है.

लेकिन यदि आप शिशु को घर पर ही बनाया हुआ सेरेलक देते हैं तो यह शिशु की सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. 6 माह के शिशु को माँ के दूध के साथ-साथ तीन से चार बार घर पर बना हुआ सेरेलक दिया जा सकता है.

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info