7 महीने की प्रेगनेंसी कैसी दिखती है?pregnancytips.in

Posted on Wed 12th Oct 2022 : 15:47

बच्‍चे का आकार
इस समय तक आपके बच्‍चे की सिर से पैर तक लंबाई लगभग 15 इंच के आसपास होनी चाहिए। उसका वजन 900 ग्राम से लेकर 1350 ग्राम तक हो सकता है। हर बच्‍चे का विकास अलग-अलग होता है। इसलिए ऊपर बताए गए अनुमान को पैमान मत मानिए यह महज अनुमान है।

बच्‍चे के मूवमेंट
बच्‍चा अब अकसर लात मारता होगा। आपकी आवाज पर प्रतिक्रिया भी देता होगा। इस दौरान आपको उसके मूवमेंट पर ध्‍यान देना है। अगर आपको लगे कि वह किसी दिन कम या बिल्‍कुल मूवमेंट नहीं कर रहा है तो अपने डॉक्‍टर से फौरन संपर्क करें। कभी-कभी बच्‍चा सो रहा होता है। हलचल कम होने पर आप कोई मीठी चीज खा लें बच्‍चे को तुरंत ऊर्जा मिलेगी और वह मूवमेंट करने लगेगा।

खाना हजम नहीं होना, पेट में गैस और कब्ज की समस्या होना, पेट फूलना, सीने में जलन होना, जी मिचलाना और तरह तरह की चीजों को खाने के मन होना आदि भी 28 Week Pregnancy in Hindi प्रेगनेंसी के सातवें महीने के लक्षण हैं।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info