7महीने में कितने सप्ताह होते हैं?pregnancytips.in

Posted on Thu 10th Nov 2022 : 19:38

नीचे हम कुछ खास लक्षण के बारे में बात कर रहे हैं जिसे आपप्रेगनेंसी के सातवें महीने यानी की 24 से 28 सप्ताह के दौरान खुद में महसूस कर सकती हैं।
चूंकि अब आप आधिकारिक रूप से अपने पहले ट्राइमेस्टर के आधे रास्ते पर हैं, इसलिए खुद को शाबाशी दें। भले ही आपको बहुत अच्छा न लग रहा हो और आप अभी गर्भवती न दिख रही हों, याद रखें कि आपके नन्हे शिशु की वृद्धि के लिए आपका शरीर अतिरिक्त समय तक काम कर रहा होता है।

इस अवस्था में कई प्रकार के भोज्य पदार्थों के साथ अपने शिशु के आकार की तुलना करना थोड़ा अजीब-सा लग सकता है, पर गर्भावस्था के प्रारंभिक हफ्तों में यह सामान्य बात होती है। इससे आपकी दुविधा खत्म होती है क्योंकि हम सभी के मन में समान चीज़ की तस्वीर होती है। इसलिए जब आप 7 हफ्ते की गर्भवती होती हैं, तो आपके शिशु का आकार भुट्टे के दाने या रसभरी या एक अंगूर या छोटे बीन अथवा ब्लूबेरी जैसा होता है। यहाँ तक कि आपके गर्भाशय का आकार भी मध्यम आकार के संतरे जितना ही होता है।

आपका शिशु अब गर्भ ठहरने के बाद से लगभग 10,000 गुना अधिक बड़ा हो चुका होता है, पर आप अभी भी अपने गर्भाशय में उसकी मौजूदगी अनुभव नहीं कर पाएंगी। यह आपके दूसरे ट्राइमेस्टर के मध्य में संभव हो पाएगा।



इस हफ्ते आपके शरीर में होने वाले बदलाव

इस हफ्ते आपको कब्ज की शिकायत शुरु हो सकती है। गर्भावस्था में बड़ी आंत थोड़ी धीमी हो जाती है और प्रॉजेस्टरोन हॉर्मोन का इसके ऊपर धीमा करने वाला प्रभाव रहता है। इससे आपको अधिक मात्रा में तरल पदार्थ पीने में मदद मिलेगी और इस बात का ध्यान रखें कि आपके खाने में फाइबर की मात्रा अधिक हो।
आपको पहले जैसे लक्षण ही अनुभव होंगे, पर उनकी तीव्रता अब पहले से अधिक होगी। दिन भर, मितली, कुछ खाद्य पदार्थों को लेकर असहनशीलता, उल्टी और सीने में जलन जैसी समस्याएँ भी अनुभव हो सकती हैं।
मुंह में अधिक लार के आने से आपको बार-बार उसे निगलना पड़ सकता है। आप बिब लगाने की जरूरत जैसी अवस्था में तो नहीं होंगी पर आपको एहसास कुछ ऐसा ही हो सकता है। अपनी मौखिक स्वच्छता को लेकर सतर्क रहें लेकिन टूथब्रश को मुंह में ज्यादा अंदर तक न ले जाएं। अब आपके गैग रिफ्लेक्स के अधिक संवेदनशील होने की वजह से आप अपनी जीभ के पीछे अधिक तीव्रता के साथ ब्रश नहीं कर सकेंगी।
आपके चेहरे पर कई सारे मुहांसे भी उग सकते हैं, जिस कारण आपको ऐसा लग सकता है कि आप किशोरावस्था के दूसरे दौर में हैं। यह मुख्यतः 7वें हफ्ते में आपके शरीर में क्रिया करने वाले हॉर्मोनों के प्रभाव के कारण होता है।
आप खुद को गर्मी के प्रति संवेदनशील महसूस कर सकती हैं और जैसे ही मौका मिले कपड़े उतारने के बारे में सोच सकती हैं। यह आपके शरीर में अतिरिक्त रक्त संचरण होने और प्रारंभिक हफ्तों में आम हॉर्मोनल "शक्ति आवेश” के कारण होता है।
आपको अपने मध्य भाग में मोटेपन का एहसास हो सकता है भले ही यह गर्भ के 12वें हफ्तेके बाद तक न हो कि आपका गर्भाशय आपके पेल्विस से ऊपर उठे। कुछ महिलाओं का पहले ट्राइमेस्टर में कुछ किलो वजन बढ़ सकता है और कुछ महिलाओं का वजन घट भी सकता है, यह पूरी तरह से व्यक्ति विशेष पर निर्भर करता है।
आप हमेशा थकान का अनुभव कर सकती हैं और हो सकता है कि नींद लेने से भी कोई फ़र्क नहीं पड़े। यह प्रारंभिक गर्भावस्था का बहुत आम लक्षण है, पर पहले ट्राइमेस्टर के अंत तक आपका सामान्य ऊर्जा स्तर वापस आ जाएगा।



इस हफ्ते आपमें होने वाले भावनात्मक बदलाव

इस हफ्ते भावनात्मक लिहाज से कोई बड़ा बदलाव नहीं दिखेगा। आपको शायद अभी भी इस बात को लेकर अविश्वास की भावना हो कि आप वाकई गर्भवती हैं पर अपने आप को याद दिलाने के लिए अपने लक्षणों पर भरोसा करें, न कि अपने लुक पर।
यदि आपकी कुछ सहेलियां हैं जो गर्भ धारण करने का प्रयास कर रही हैं, जो सफल न हो पाई हों, तो आप शायद थोड़ा अपराधबोध से ग्रस्त हो सकती हैं। उनकी भावनाओं के प्रति संवेदनशील रहें, पर अपने खुद के उत्साह को कम करने का प्रयास न करें।
गर्भवती होने की सच्चाई आपको इसी हफ्ते पता चल सकती है। एक समय में बस एक दिन से निपटने का प्रयास करें और अपनी क्षमताओं पर भरोसा रखें। यदि संभव हो तो अपनी माँ से या ऐसी महिलाओं से बात करें जिनके बच्चे हों और जिनकी शायद इसी तरह की भावनाएं थीं।



इस हफ्ते आपके शिशु में होने वाले बदलाव

आपके शिशु की हड्डियाँ बनने लगती हैं, और साथ ही उनके चहरे की आकृतियाँ भी अधिक स्पष्ट होने लगती हैं। वो परिवार की नाक आकार लेना शुरु कर देती है! उनके सिर के पीछे का हिस्से आगे की तुलना मे अधिक तेजी से बढ़ता है, जो सामान्य घटना होती है।
इस हफ्ते उनके हाथों और पैरों के बनने के साथ उनका मुँह और जीभ निर्मित होने लगते हैं। अबतक वे पैडल्स की तरह ही दिखाई पड़ते हैं, जो सीने के दोनों ओर लटके होते हैं, पर जैसे-जैसे हफ्ते बढ़ते हैं वे अधिक सुस्पष्ट हो जाएंगे।
इस हफ्ते आपके शिशु का विकास बहुत हद तक उनके मस्तिष्क पर केंद्रित रहता है, जहाँ हर मिनट लगभग 100 नई मस्तिष्क कोशिकाएँ बन रही होती हैं। यदि आपको भूख का अनुभव हो तो इसमें हैरानी की बात नहीं है; क्योंकि आपके शिशु के विकास में सहायता के लिए भोजन से ऊर्जा पाने की जरूरत पड़ती है।
जब आप 7 हफ्ते की गर्भवती होती हैं, तो आपके शिशु की यौन ग्रंथियों का निर्माण शुरु हो जाता है, पर अभी भी इसमें इतनी देर होती है कि अल्ट्रासाउंड से यह पता नहीं चल सकता कि वह लड़का है या लड़की।
इस हफ्ते आपके शिशु के गुर्दे उस स्थान पर आ जाते हैं, जहां उन्हें होना चाहिए पर वे अभी तक शिशु के रक्त को फ़िल्टर करना शुरु नहीं करते। जल्द ही वे मूत्र बनाना शुरु कर देंगे, जो ऐम्नियोटिक फ्लुइड का एक बड़ा हिस्सा बनाता है, जिसमें शिशु लगभग अगले 7 महीनों या उससे अधिक के लिए तैरता रहेगा।



इस हफ्ते के सुझाव

डेंटिस्टसे मिलने का समय लें। खराब मौखिक स्वच्छता और मसूड़ों के रोग के कारण समय पूर्व प्रसव और साथ ही अन्य जटिलताएँ जुड़ी हो सकती हैं। गर्भावस्था के दौरान मुंह को स्वस्थ बनाए रखने के लिए अपने डेंटिस्ट से बात करें। याद रखें कि आप उन्हें बताएं कि आप गर्भवती हैं, क्योंकि गर्भ की किसी भी अवस्था में एक्स-रे करवाना जोखिम भरा हो सकता है।
अधिक अदरक खाने का ध्यान रखें। कई महिलाएँ कहती हैं कि जिंजर बिस्किट, अदरक या जिंजर कैंडीज़ खाने से उन्हें काफी राहत मिलती है। बीच-बीच में हल्के स्नैक्स लें और भोजन करने के समय के बीच अधिक अंतराल न रखें। यदि आप चाय या कॉफी न पी पा रही हों तो चिंता न करें। कई सारी महिलाएँ कहती हैं कि गर्भावस्था में विकसित होने वाली कई प्रतिकूलताओं में से यह पहली होती है। इसकी बजाए हर्बल या पेपरमिंट चाय आजमाएँ या ठंडा, बर्फ वाला पानी पिएं।
नमकीन खानों का भंडार रखें और अपनी रसोई में भरपूर स्प्रेड्स रखें। कई महिलाओं को इस अवस्था में नमकीन और सिरकेदार खाद्य पदार्थ खाने का मन करता है और स्नैक के रूप मे लिए जाने पर ये भारी भोजन की तुलना में अधिक सहज रूप से ग्रहण किए जा सकते हैं। ऐसे स्प्रेड लें जिनमें बी ग्रुप के विटामिन की प्रचुर मात्रा हो और चीनी के अलावा उनमें कुछ पोषक तत्त्व भी मौजूद हों।

आलेख का शीर्षक:

हफ्ता 7 - क्या उम्मीद की जाए?

ईमेल हेडलाइन:

इस हफ्ते भावनात्मक लिहाज से शांति बनी रहेगी।

ईमेल सब्जेक्टलाइन:

अपनी गर्भावस्था के 7वें हफ्ते में क्या उम्मीद करें।

ईमेल बॉडी कॉपी:

चूंकि अब आप आधिकारिक रूप से अपने पहले ट्राइमेस्टर के आधे रास्ते पर हैं, इसलिए खुद को शाबाशी दें। भले ही आपको बहुत अच्छा न लग रहा हो और आप अभी गर्भवती न दिख रही हों, याद रखें कि आपके नन्हे शिशु की वृद्धि के लिए आपका शरीर अतिरिक्त समय तक काम कर रहा होता है।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info