9 महीने में डिलीवरी कब होती है?pregnancytips.in

Posted on Thu 13th Oct 2022 : 14:39

प्रेगनेंसी का 9वां महीना चल रहा है और आप ड्यू डेट के नजदीक हैं, तो आपको 9 महीने में डिलीवरी होने के लक्षण से जुड़ी पूरी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए। इस समय कभी-कभी शरीर को लगता है कि डिलीवरी का समय आ गया है, लेकिन वो फॉल्स अलार्म होता है। ऐसे में आप डिलीवरी होने के लक्षणऔर असल में संकुचन के संकेत इस लेख से जान सकते हैं। आइए जानते हैं कि 9 महीने में डिलीवरी लक्षण किस तरह के होते हैं।
9 महीने में डिलीवरी होने के लक्षण |

9 महीने में डिलीवरी होने के लक्षण और प्रसव पीड़ा के लक्षण के बारे में महिला को पहले से ही जान लेना चाहिए। इससे वो डिलीवरी होने संकेत मिलते ही घरवालों की मदद से समय पर क्लिनिक पहुंच सकती है। कई बार महिला को ड्यू डेट से पहले ही कुछ संकेत दिखने लगते हैं, जो जल्दी डिलीवरी होने के लक्षण हो सकते हैं। ऐसे में लेख में आगे जानें कि डिलीवरी का समय आ गया है, यह कैसे पता चलेगा। अगर आपको डिलीवरी वाले लक्षण समय से पहले ही दिखने लगें, तो अपनी गायनो से जरूर चेकअप करवाएं।
किन लक्षणों से पता चलता है कि डिलीवरी का समय आ गया है?
गर्भावस्था के अंतिम दिनों में डिलीवरी होने के लक्षण महिला को महसूस होते हैं। क्या हैं वो संकेत जो शरीर प्रसव के लिए तैयार होने पर देता है, यह हम लेख में आगे बता रहे हैं।

गर्भस्थ शिशु का सिर ड्यू डेट में श्रोणि की तरफ आने का एहसास होना
कुछ महिलाओं में 9 महीने में डिलीवरी होने के लक्षण में अच्छे से खा-पी पाना भी शामिल है
प्रसव पीड़ा के लक्षण दिखते समय मांसपेशियों में कसावट व खिंचाव होना
योनि से पीला या साफ रंग का डिस्चार्ज निकलना भी प्रसव पीड़ा के लक्षण में से एक हैं।
9 महीने में डिलीवरी होने के लक्षण में चलने-फिरने में दिक्कत होना शामिल है
प्रसव पीड़ा के लक्षण में पेशाब का बार-बार आना भी शामिल
9 महीने में डिलीवरी होने के लक्षण में एक नींद का बार-बार टूटना भी है
पल-पल मूड में बदलाव भी 9 महीने में डिलीवरी होने के लक्षण हो सकते हैं
डिलीवरी से पहले के लक्षण में से एक घर को सजाने की इच्छा
डिलीवरी से पहले के लक्षण और डिलीवरी के लक्षण में निचले पीठ में तेज दर्द होना या पेट में तेज दर्द व ऐंठन लगातार होना शामिल है। एक्टिव लेबर में रक्तस्राव भी शुरू हो जाता है।
तेज दर्दभरा संकुचन और कसावट, जो अचानक शुरू व बंद होता रहे।
पानी की थैली (वाटर) का फटना और एमनियोटिक द्रव का तेज रिसाव होना
डिस्चार्ज में खून दिखाई देना और ग्रीवा को बंद रखने वाला म्यूकस प्लग (चिपचिपी जैली) का बाहर निकलना।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info