अंडकोष छोटा बड़ा होने का क्या कारण है?pregnancytips.in

Posted on Thu 14th May 2020 : 01:29

एक टेस्टिकल छोटा और एक बड़ा है, सेक्स लाइफ में समस्या तो नहीं आएगी?

मेरा एक अंडकोष बड़ा है और एक छोटा। क्या यह कोई समस्या है? इससे मेरी सेक्स लाइफ में तो दिक्कत नहीं आएगी? इसके लिए क्या करना चाहिए। कृपया गाइड करें।


सवाल: मेरी उम्र 29 साल है। मेरी समस्या यह है कि मेरा एक टेस्टीकल (अंडकोष) बड़ा है और एक छोटा। इससे मुझे किसी तरह समस्या या दर्द वगैरह नहीं होता है। लेकिन मैं इस बात को लेकर चिंतित हूं कि शादी के बाद मेरी सेक्स लाइफ पर तो इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। क्या यह इस वजह से हो सकता है कि मैं कभी-कभी बिना कोई सपॉर्ट वियर पहने जिम जाता हूं?


जवाब: आपकी बात से मुझे लग रहा है कि आपको एक टेस्टिकल छोटा होने की समस्या बचपन से है। पुरुषों में एक टेस्टिकल छोटा और एक बड़ा होना असामान्य नहीं है। इसका आकार भविष्य में आपके यौन जीवन के लिए या गर्भावस्था के लिए शुक्राणु उत्पन्न करने के लिए पर्याप्त है। आपके लिए यह सलाह है कि जिम जाते समय प्रॉपर सपॉर्ट वियर जरूर पहनें।

solved 5
wordpress 4 years ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info