अंतरा इंजेक्शन कब लगाना चाहिए?pregnancytips.in

Posted on Tue 17th Sep 2019 : 05:04

गर्भनिरोधक अंतरा इंजेक्शन क्या है? और अंतरा इंजेक्शन के साइड इफेक्ट्स?
गर्भनिरोधक अंतरा इंजेक्शन (Garbh Nirodhak Antara Injection Kya Hai), एक बहुत अच्छी खबर प्रदेश में आई है उन लोगों के लिए जो सीमित परिवार रखना चाहते हैं। प्रदेश में सरकार मैं निशुल्क गर्भनिरोधक इंजेक्शन महिलाओं को लगाने की सुविधा सरकारी अस्पतालों में शुरू हो चुकी है। अंतरा इंजेक्शन प्राइस, अंतरा इंजेक्शन इन हिंदी, गर्भ निरोधक अन्तर इंजेक्शन के फायदे और नुकसान क्या है। अन्तर इंजेक्शन साइड इफेक्ट्स। Antara Injection in Hindi.
गर्भनिरोधक अंतरा इंजेक्शन क्या है (Garbh Nirodhak Antara Injection Kya Hai)
गर्भनिरोधक अंतरा इंजेक्शन क्या है

Table of Contents
गर्भनिरोधक अंतरा इंजेक्शन क्या है (Garbh Nirodhak Antara Injection Kya Hai)

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हर साल लगभग 3 से 4 हजार महिलाएं यह इंजेक्शन लगवा रही है। वह महिला जो गर्भ नहीं चाहती या फिर बच्चों में अंतर रखना चाहती है वह इस इंजेक्शन को लगवा सकती हैं। किस इंजेक्शन का नाम है “अंतरा”। इस इंजेक्शन को हर 3 महीने पर तब तक लगवाया जाता है जब तक दंपत्ति को बच्चा नहीं चाहिए।
अंतरा इंजेक्शन लगवाने की उम्र

इंजेक्शन लगवाने के लिए इसमें आयु की कोई सीमा नहीं है। महिलाएं 18 से 45 साल के बीच में यह इंजेक्शन लगवा सकती है। यह इंजेक्शन कूल्हा (इंस्ट्रा मस्कुलर) या सब क्यूटेनियस पर लगाया जा सकता है।
अन्तरा इंजेक्शन
अंतरा इंजेक्शन कब लगवाया जाता है

इस इंजेक्शन को महिलाएं अपने माहवारी के दिनों में 1 से 7 दिन के बीच में इस इंजेक्शन को लगवा सकते हैं। अगर महिला गर्भवती होना चाहती है तो अंतिम इंजेक्शन के 4 महीने बाद गर्भधारण संभव होता है।
अंतरा इंजेक्शन

कभी-कभी गर्भधारण करने के लिए 7 से 8 महीने भी लग सकते हैं। इस इंजेक्शन से महिला को किसी प्रकार का नुकसान या दर्द अनुभव नहीं होगा और इसकी खास बात यह है कि बच्चा होने के बाद (डिलीवरी के बाद) अगर महिला दोबारा जल्दी गर्भवती नहीं होना चाहती तो डिलीवरी के (प्रसव के) डेढ़ महीने बाद (6 हफ्ते बाद) यह इंजेक्शन लगवा सकती हैं।
अंतरा इंजेक्शन की कितनी डोज लगाई जाती है

इस इंजेक्शन की मात्रा इंस्टा मस्कुलर में लगभग 1ML और सब क्यूटेनियस में 0.6 5ml होती है। इस इंजेक्शन का फैलियर रेट 0.5% है यानी कि यह बिल्कुल सुरक्षित और सरल है।
अंतरा इंजेक्शन कहां पर उपलब्ध है

गर्भनिरोधक इंजेक्शन आपको सभी जिला अस्पतालों से लेकर सीएचसी ,पीएचसी, सब सेंटर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी जगह यह सुविधा आसानी से उपलब्ध कराई जाती है। जो महिला गर्भ नहीं चाहती वह एक बार इंजेक्शन लगवाने के बाद 3 महीने तक किसी अन्य गर्भनिरोधक उपाय की जरूरत नहीं पड़ेगी।
पहला इंजेक्शन कब लगवाएं

प्रसव के 6 हफ्ते बाद
गर्भपात होने के बाद के 7 दिन के अंदर
मासिक धर्म शुरू होने के 7 दिन के अंदर

कौन-कौन लगवा सकता है

जो स्त्रियां दो बच्चों में अंतर रखना चाहती हो
प्रसव के बाद स्तनपान कराने वाली महिलाएं
प्रसव के 6 हफ्ते बाद

गर्भनिरोधक अंतरा इंजेक्शन की जानकारी कहां से पाए

जो महिलाएं यह इंजेक्शन लगवाने की इच्छा रखती है या फिर कोई इस से जुड़ी कोई जानकारी यह सलाह लेना चाहती हैं तो वह टोल फ्री नंबर – 18001033044 पर कॉल करके महिला विशेषज्ञ से बात कर सकती हैं। सुबह 8:00 बजे से रात 9:00 बजे तक यह सेवा उपलब्ध है।
अंतरा इंजेक्शन के लाभ

महिला की गोपनीयता सुनिश्चित कराता है।
माहवारी में होने वाली ऐंठन को कम करता है।
माहवारी के समय खून कम निकलता है जिससे एनीमिया रोकने में मदद मिलती है।

इंजेक्शन कब तक लगवा सकते हैं

कोई भी महिला यह इंजेक्शन का प्रयोग तब तक कर सकती हैं जब तक वह गर्भधारण करने से सुरक्षा चाहती हो।
अंतरा इंजेक्शन लगवाने के बाद क्या ना करें

इंजेक्शन लगे वाले स्थान पर मालिश न करें।
इंजेक्शन लगे वाले स्थान पर सिकाई न करें।

कुछ महत्वपूर्ण जानकारी इंजेक्शन लगवाने के लिए

महिला को अंतरा कार्ड पर दी गई निर्धारित तिथि पर ही इंजेक्शन लगवाना चाहिए।
स्वास्थ्य केंद्र जाने पर अपना अंतरा कार्ड अवश्य साथ ले जाएं।

अंतरा इंजेक्शन के नुकसान ( हानिकारक प्रभाव )

यह गर्भनिरोधक इंजेक्शन लगवाने के बाद कुछ बदलाव शरीर में आ सकते हैं जो कि नुकसानदायक नहीं होते जैसे कि:-

माहवारी में बदलाव
माहवारी में ज्यादा रक्तस्त्राव
माहवारी में कम रक्त स्त्राव
माहवारी का ना आना
मूड बदलना (मूड स्विंग)
सिर दर्द और थकान

solved 5
wordpress 4 years ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info