अगर आपका बच्चा ब्रीच है तो क्या होगा?pregnancytips.in

Posted on Mon 17th Oct 2022 : 13:42

पेट में बच्चा उल्टा हो जाए तो क्या करें, ये सावधानियां जरूर बरतें

प्रेगनेंसी के दौरान गर्भाशय में शिशु की स्थिति में कई बदलाव आते हैं जिनमें से एक गर्भ में बच्‍चे का घूमना या उल्‍टा होना भी शामिल है। गर्भावस्‍था में कुछ स्थितियों में बच्‍चा उल्‍टा हो जाता है जिसकी वजह से डिलीवरी में दिक्‍कत आती है।
गर्भावस्‍था एक बहुत ही मुश्किल और महत्‍वपूर्ण समय होता है। इस दौरान कई तरह की परेशानियां आने की संभावना रहती है, जिसमें से एक गर्भ में बच्‍चा उल्‍टा होना भी शामिल है। लगभग 3 से 4 फीसदी महिलाओं में प्रेगनेंसी (Pregnancy) के दौरान गर्भ में बच्‍चा उल्‍टा होने की समस्‍या देखी जाती है।इस स्थिति में गर्भाशय के अंदर शिशु का सिर ऊपर की तरफ और पैर नीचे बर्थ कैनाल की ओर आ जाते हैं। नॉर्मल प्रेगनेंसी में डिलीवरी से पहले अपने आप ही शिशु का सिर नीचे की ओर आ जाता है। नॉर्मल डिलीवरी के लिए इस स्थिति को सबसे सही माना जाता है। वहीं जब शिशु का सिर ऊपर और पैर नीचे आते हैं तो इस स्थिति को 'ब्रीच बर्थ' कहा जाता है।गर्भ में बच्चा उल्टा होने के प्रकार
ब्रीच प्रेग्‍नेंसी के तीन प्रकार होते हैं (Type Of Pregnancy) -
फ्रैंक, कंप्‍लीट और फुटलिंग ब्रीच। फ्रैंक बीच में शिशु का सिर और पैर ऊपर की ओर जबकि कूल्‍हे नीचे की ओर आ जाते हैं। वहीं, कंप्‍लीट ब्रीच में शिशु के पैर और कूल्‍हे नीचे की ओर रहते हैं और दोनों घुटने मुड़े रहते हैं। फुटलिंग ब्रीच में शिशु क्रॉस कर के बैठा होता है।गर्भ में बच्चा उल्टा होने के कारण
डॉक्‍टरों को ब्रीच प्रेग्‍नेंसी के सही कारण का पता नहीं चल पाया है, लेकिन अमेरिकन प्रेग्‍नेंसी एसोसिएशन के अनुसार पहले कई बार गर्भवती होने, जुड़वा बच्‍चे होने और पहले प्रेग्‍नेंसी में 9 महीने से पहले डिलीवरी होने के कारण ब्रीच प्रेग्‍नेंसी होती है। इसके अलावा गर्भाशय में अधिक या कम एमनियोटिक फ्लूइड होने, गर्भाशय का आकार असामान्‍य होने या गर्भाशय में रसौली होने और प्‍लेसेंटा प्रिविआ की स्थिति में भी ऐसा हो सकता है।प्रेगनेंसी में बच्चा उल्टा हो तो क्या करना चाहिए
गर्भ में बच्‍चा उल्‍टा हो जाए तो इस स्थिति में ऑपरेशन से ही डिलीवरी करवानी पड़ती है। उल्‍टे बच्‍चे का प्रसव करवाना आसान नहीं होता है लेकिन फिर भी आज के चिकित्‍सा युग में ऑपरेशन की इसका इलाज रह गया है। पुराजे जमाने में दाई बच्‍चे के उल्‍टा होने पर भी बिना ऑपरेशन के सुरक्षित प्रसव करवा देती थीं। हालांकि, प्रशिक्षित गायनेकोलॉजिस्‍ट की देख रेख में पूरी प्‍लानिंग के साथ नॉर्मल डिलीवरी करवाई जा सकती है।गर्भ में बच्चा उल्टा हो तो सीधा कैसे करें
अगर प्रेग्‍नेंसी के दौरान बच्‍चा उल्‍टा हो गया है तो बच्‍चे की स्थिति को ठीक किया जा सकता है। अब यह कोशिश कितनी सफल होगी, ये इस बात पर निर्भर करती है कि ब्रीच प्रेग्‍नेंसी का कारण क्‍या है। गर्भ में बच्‍चा उल्‍टा होने की स्थिति में अगर आप ऑपरेशन नहीं करवाना चाहती हैं तो एक बार डॉक्‍टर से सलाह जरूर लें और इस मामले में किसी भी तरह की जिद करना सही बात नहीं है।हालांकि, कुछ माओं ने यह दावा किया है कि एसेंशियल ऑयल जैसे कि पुदीने के तेल से पेट की मालिश करने से बच्‍चा खुद ही गर्भ में घूमकर सही स्थिति में आ जाता है। एसेंशियल ऑयल के इस्‍तेमाल से पहले गर्भवती महिला को डॉक्‍टर से परामर्श जरूर लेना चाहिए क्‍योंकि सभी एसेंशियल ऑयल प्रेग्‍नेंसी में सुरक्षित नहीं होते हैं।इसके अलावा ब्रीच प्रेग्‍नेंसी में कुछ व्‍यायाम और पोजीशन भी बच्‍चे को सही स्थिति में लाने में मदद करते हैं। इसमें लिफ्ट की जगह सीढियों का इस्‍तेमाल करने से भी फायदा हो सकता है।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info