अगर पेट में लड़का है तो कैसे पता चलता है?pregnancytips.in

Posted on Thu 13th Oct 2022 : 12:08

प्रेग्‍नेंसी में मिल रहे कुछ संकेत बता सकते हैं पेट में बेटी है या बेटा, जानिए ये संकेत सच हैं या झूठ

आप बेटी की मां बनने वाली हैं या बेटे की। गर्भावस्था के पहले दिन से ही यह जानने की चाह बहुत ज्यादा होती है। मौजूद है पेट में बेटा या बेटी जानने के कुछ ट्रिक्स।
घर में जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं। एक परिवार दो से तीन होने वाला है। मगर सवाल ये है कि वह किलकारियां बेटे की होंगी या बेटी की। यह सवाल घर के हर सदस्य के मन में होता है। लेकिन 9 माह की प्रेग्नेंसी और आखिरकार डिलीवरी के बाद ही यह पता लगाया जा सकता है कि आपके घर लड़के ने जन्म लिया है या लड़की ने।कुछ ऐसे तरीके मौजूद हैं, जिनकी मदद से आप यह जान सकती हैं कि आपके गर्भ में लड़का या लड़की। ये तरीके काफी मजेदार हैं। तो चलिए जानते हैं इस बारे में।
​आपके गर्भ में बेटी है यदि -
बच्चे की हृदय गति एक मिनट में 140 बीट से कम है।
आपका पेट बाहर की ओर बढ़ा है।
गर्भ में बच्चा नीचे की ओर लटका हुआ नजर आता है।
गर्भावस्था में आपका चेहरा खिल उठा है।
पहली तिमाही में आपको उल्टी-मितली या माॅर्निंग सिकनेस नहीं हुई है।
आपका दायां स्तन, बाएं स्तन से ज्यादा बड़ा है।
आप एक मिनट से ज्यादा खुद को शीशे में देखती हैं और पाती हैं कि आपकी आंखों की पुतलियां फैल गई हैं।
गर्भावस्था में आपको नमकीन खाने की काफी ज्यादा चाह हो रही है।
​गर्भ में बेटी होने के लक्षण
गर्भावस्था के दौरान आपके पैर काफी ज्यादा ठंडे रहने लगे हैं जबकि पहले ऐसा नहीं होता था।
शादी में दी गई अंगूठी को एक धागे में लटकाएं और अपने पेट के ऊपर उसे स्विंग करें। आप पाएंगी कि वह सिर्फ एक साइड की ओर ही घूम रहा है।
आपकी त्वचा रूखी हो गई है। गर्भावस्था में आपको मूड स्विंग्स कम हुए हैं।
गर्भधारण के बाद सेक्स के दौरान आप ज्यादा डोमिनेटिंग हो गई थीं।
जब कोई आपको हाथ दिखाने के लिए कहता है कि तो आप हथेली को नीचे की ओर करके अपना हाथ दिखाती हैं।
गर्भावस्था में आपके बाल चमकदार हो गए हैं। आपके शरीर के बालों की ग्रोथ प्रेग्नेंसी में अचानक बढ़ गई है।
इन दिनों आपको ज्यादा सिरदर्द होने लगा है। जब भी सोती हैं तो आपका तकिया उत्तर की ओर हो जाता है।
आपका पेशाब का रंग गाढ़ा पीला हो गया है। आपके पिछले बच्चे का पहला शब्द ‘दादा’ था।
​गर्भ में बेटा होने के लक्षण
आपकी बेटी की धड़कनें एक मिनट में 140 बीट से ज्यादा है।
आपके पेट का आकार गोल है। पेट की पोजीशन ऊपर की ओर है।
आपका चेहरा मुरझाने लगा है। आपको पहली तिमाही में काफी ज्यादा माॅर्निंग सिकनेस की परेशानी हुई है।
आपका बायां स्तन दाएं स्तन से बड़ा है। आप एक मिनट से ज्यादा शीशे में खुद को देखती हैं पर आपकी पुतलियां फैलती नहीं हैं।
गर्भावस्था में आपको मीठा जैसे जूस, मिठाई आदि खाने की चाह ज्यादा हुई है।
प्रेग्नेंसी में आपके पैर उतने ही गर्म रहते हैं, जितने कि गर्भावस्था से पहले थे।
आप अपनी शादी में मिली अंगूठी को एक धागे में बांधकर पेट के ऊपर घुमाएं। धागा आपके पेट के ऊपर गोल-गोल घूमता हुआ नजर आता है। आपकी त्वचा काफी मुलायम हो गई है।
​बेटा होने का लक्षण क्या है
सामान्य दिनों की तुलना में आपका मूड काफी स्विंग होने लगा है।
गर्भावस्था में लहसुन खाने के बावजूद आपके शरीर से गंध नहीं आती है।
इन दिनों आपके बाल काफी कमजोर हो गए हैं।
प्रेग्नेंसी में आपको सिरदर्द की समस्या नहीं हुई।
सोते समय आप दाईं करवट सोती हैं।
आपके पिछले बच्चे का पहला शब्द ‘मां’ था।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info