आठवें महीने में पेट में बच्चा कितना बड़ा होता है?pregnancytips.in

Posted on Mon 10th Oct 2022 : 15:54

आठ सप्ताह की गर्भावस्था से शिशु के जन्म तक उसकी औसत लंबाई व वजन कितना होता है।

गर्भ में पलते शिशु की लंबाई और वजन के बारे में क्या जानना चाहिए?
आठ से 19 सप्ताह की गर्भावस्था के दौरान गर्भ में पल रहे शिशु को आमतौर पर सिर से नितंब तक (क्राउन टू रंप लेंथ या सीआरएल) मापा जाता है।

20 सप्ताह की गर्भावस्था में होने वाले एनॉमली स्कैन में आपका शिशु ज्यादा सक्रिय होता है, जिसका मतलब है कि सीआरएल माप इतना सटीक नहीं होता। इसलिए डॉक्टर शिशु के सिर के घेरे (हैड सर्कमफेरेंस), पेट के घेरे (एब्डोमिनल सर्कमफेरेंस) का माप और जांघ की हड्डी की लंबाई (फेमुर लेंथ) लेंगे।

सरल तरीके से समझाने के लिए हमारे चार्ट में सिर से नितंब तक की लंबाई (सीआरएल) और उसके बाद जन्म तक सिर से एड़ी तक का माप लिया गया है।

वैश्वित औसत की तुलना में भारतीय शिशु जन्म के समय थोड़े छोटे होते हैं। पूर्ण अवधि पर जन्मे एक औसत भारतीय शिशु का वजन 2.5 से 2.9 किलोग्राम के बीच होता है। नीचे दिए गए आंकड़े अंतरराष्ट्रीय मानक हैं। गर्भावस्था की शुरुआत में विश्व भर में सभी गर्भावस्थाओं में ज्यादा अंतर नहीं होता इसलिए भारत में भी डॉक्टरों इन्हीं मानकों को मानते हैं।

आपके डॉक्टर शिशु के विकास को लेकर तब चिंतित होंगे जब चार्ट में आपकी गर्भावस्था के चरण के लिए दिए गए आंकड़ों में दो सप्ताह कम या ज्यादा का अंतर हो। यदि ऐसा हो तो वे आपको और टेस्ट करवाने के लिए कहेंगी ताकि सुनिश्चित हो सके कि शिशु का स्वास्थ्य और आपकी गर्भावस्था एकदम ठीकठाक चल रही है।

भ्रूण विकास चार्ट: आठ से 19 सप्ताह की गर्भावस्था

नीचे दी गई लंबाई सिर से नितंब तक (क्राउन टू रंप) की है।
गर्भावस्था सप्ताह औसत लंबाई (सें.मी.) औसत वजन (ग्राम)
8 सप्ताह 1.6से.मी. 1ग्राम
9 सप्ताह 2.3सें.मी. 2ग्राम
10 सप्ताह 3.1सें.मी. 4ग्राम
11 सप्ताह 4.1सें.मी. 7ग्राम
12 सप्ताह 5.4सें.मी. 14ग्राम
13 सप्ताह 7.4सें.मी. 23ग्राम
14 सप्ताह 8.7सें.मी. 43ग्राम
15 सप्ताह 10.1सें.मी. 70ग्राम
16 सप्ताह 11.6सें.मी. 100ग्राम
17 सप्ताह 13सें.मी. 140ग्राम
18 सप्ताह 14.2सें.मी. 190ग्राम
19 सप्ताह 15.3सें.मी. 240ग्राम




भ्रूण विकास चार्ट: 20 से 40 सप्ताह की गर्भावस्था

नीचे दी गई लंबाई सिर से पैर (क्राउन टू हील) तक की है।

गर्भावस्था सप्ताह औसत लंबाई (सें.मी.) औसत वजन (ग्राम)
20 सप्ताह 25.6सें.मी. 300ग्राम
21 सप्ताह 26.7 सें.मी. 360ग्राम
22 सप्ताह 27.8सें.मी. 430ग्राम
23 सप्ताह 28.9 सें.मी. 501ग्राम
24 सप्ताह 30 सें.मी. 600ग्राम
25 सप्ताह 34.6 सें.मी. 660ग्राम
26 सप्ताह 35.6सें.मी. 760ग्राम
27 सप्ताह 36.6 सें.मी. 875ग्राम
28 सप्ताह 37.6 सें.मी. 1कि.ग्रा.
29 सप्ताह 38.6 सें.मी. 1.2कि.ग्रा.
30 सप्ताह 39.9 सें.मी. 1.3कि.ग्रा.
31 सप्ताह 41.1सें.मी. 1.5कि.ग्रा.
32 सप्ताह 42.4सें.मी. 1.7कि.ग्रा.
33 सप्ताह 43.7सें.मी. 1.9कि.ग्रा.
34 सप्ताह 45सें.मी. 2.1कि.ग्रा.
35 सप्ताह 46.2सें.मी. 2.4कि.ग्रा.
36 सप्ताह 47.4सें.मी. 2.6कि.ग्रा.
37 सप्ताह 48.6सें.मी. 2.9कि.ग्रा.
38 सप्ताह 49.8सें.मी. 3.1कि.ग्रा.
39 सप्ताह 50.7सें.मी. 3.3कि.ग्रा.
40 सप्ताह 51.2सें.मी. 3.5कि.ग्रा.

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info