औरत को कितना कैल्शियम लेना चाहिए?pregnancytips.in

Posted on Mon 17th Oct 2022 : 11:51

Calcium Deficiency: महिलाओं में कैल्शियम की कमी के ये हैं संकेत, ऐसे करें इसकी आपूर्ति

calcium in milk

कैल्शियम की कमी को हाइपोकैल्सीमिया (Hypocalcemia) भी कहा जाता है। यह तब होती है जब खून में कैल्शियम का स्तर कम होता है। हालांकि कैल्शियम की कमी खतरनाक नहीं है, लेकिन लंबे समय तक इसकी कमी रहने से कई समस्याएं जैसे दांत कमजोर होना, मोतियाबिंद, दिमाग की सेल्स में बदलाव, ऑस्टियोपोरोसिस और अधिक गंभीर परेशानियां हो सकती हैं।

अगर इस समस्या का लंबे समय तक इलाज ना किया जाए तो यह जीवन के लिए खतरा भी बन सकती है। कैल्शियम की कमी होने पर कोई शुरुआती लक्षण नहीं दिखाई देते जिसके कारण शुरुआत में इस पर किसी का ध्यान नहीं जाता है। कैल्शियम की कमी से होने वाली मुश्किल समस्याओं से बचने के लिए, हर व्यक्ति को इसका समय से डायग्नोस कराना चाहिए।

कैल्शियम की कमी होने पर शरीर में कुछ आम लक्षण (Calcium deficiency symptoms)दिखाई देते हैं जिन्हें डायग्नोस करके समस्या का पता लगाया जा सकता है। आइए जानते हैं कि शरीर में कैल्शियम का स्तर कम होने पर कौन से लक्षण दिखाई पड़ते हैं और इसकी आपूर्ति कैसे की जा सकती है-

Table of Contents

कैल्शियम क्या है? (What is Calcium?)
कैल्शियम क्यों है जरूरी (Why Calcium is Important?)
कैल्शियम की कमी के लक्षण (Signs of calcium deficiency)
घबराहट होना
जोड़ों में दर्द
न्यूरोलॉजिकल प्रॉब्लम
मसल्स में क्रैम्प
नाखूनों का नाज़ुक होना और टूटना
स्किन का ड्राय होना या एक्जिमा
कैसे करें कैल्शियम की आपूर्ति (Source of Calcium in Hindi)
एक दिन में कितना कैल्शियम है जरूरी (how much calcium per day)

कैल्शियम क्या है? (What is Calcium?)

What is Calcium in HIndi Image credits - Freepik

कैल्शियम एक जरूरी मिनरल है जो मानव शरीर के लिए बेहद आवश्यक है। हड्डियों के निर्माण और उन्हें स्वस्थ रखने के अलावा, कैल्शियम हमारे खून का थक्का बनाने, मांसपेशियों को संकुचित करने, और हमारे दिल को धड़कने के लिए मदद करता है। हमारे शरीर में लगभग 99% कैल्शियम हमारी हड्डियों और दांतों में होता है।

कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि विटामिन डी के साथ कैल्शियम का सेवन करने से इसके हड्डियों के स्वास्थ्य अलावा भी कई लाभ हो सकते हैं जैसे कैंसर, डायबिटीज और उच्च रक्तचाप से बचाव।
कैल्शियम क्यों है जरूरी (Why Calcium is Important?)

Why Calcium is Important? freepik

कैल्शियम के मानव शरीर में कई महत्वपूर्ण काम होते हैं। यह मिनरल बहुत से जरूरी फंक्शन में इस्तेमाल होता है। निम्न फंक्शन के लिए शरीर में कैल्शियम की पर्याप्त मात्रा होना जरूरी है-
कैल्शियम हमारे शरीर की कोशिकाओं को स्वस्थ रखने और इन्हें आवश्यक काम करने में मदद करता है।
हमारे शरीर की लगभग हर कोशिका किसी न किसी तरह से कैल्शियम का उपयोग करती है।
हमारी हड्डियां शरीर को सपोर्ट देने के लिए कैल्शियम को स्टोर करती हैं।
हमारी मसल्स और टिशूज़ सही तरीके से फंक्शन करने के लिए कैल्शियम का इस्तेमाल करते हैं।
शरीर में खून का थक्का जमने के लिए कैल्शियम जरूरी है ताकि अधिक ब्लीडिंग को रोका जा सके।
कैल्शियम की सही मात्रा ना होने से हाइपोकैल्सीमिया जैसी गंभीर समस्या हो सकती है।
हमारे शरीर को मांसपेशियों को मूव करने और नर्व के जरिए मस्तिष्क और शरीर के सभी हिस्सों के बीच मैसेज भेजने के लिए कैल्शियम की आवश्यकता होती है।

कैल्शियम की कमी के लक्षण (Signs of calcium deficiency)

Signs of Calcium Deficiency in Hindi freepik

घबराहट होना
जोड़ों में दर्द
न्यूरोलॉजिकल प्रॉब्लम
मसल्स में क्रैम्प
नाखूनों का नाजुक होना और टूटना
स्किन का ड्राय होना या एग्ज़िमा

1. घबराहट होना

हमारे दिल को ठीक तरीके से काम करने के लिए कैल्शियम की आवश्यकता होती है और इसकी कमी होने पर दिल की धड़कन असामान्य गति से चलती है जिसके चलते बेचैनी और घबराहट जैसे लक्षण दिक सकते हैं। कैल्शियम दिल में खून को पंप करने में मदद करता है जिससे दिल अच्छी तरह से काम कर पाता है।
2. जोड़ों में दर्द

Joint Pain Freepik

हमारे शरीर में हड्डियों और इनके जोड़ों में कैल्शियम की बड़ी मात्रा स्टोर होती है और यदि आपके शरीर में इस मिनरल की कमी है, तो इससे आपके जोड़ों में दर्द होने लगता है। यदि आप इस सामान्य लक्षण का अनुभव कर रही हैं, तो अपने कैल्शियम के सेवन पर ध्यान दें या डॉक्टर से संपर्क करें।
3. न्यूरोलॉजिकल प्रॉब्लम

कैल्शियम की कमी से न्यूरोलॉजिकल समस्याएं हो सकती हैं जैसे कि दौरे पड़ना और सिर दर्द होना, जो कि सिर पर अतिरिक्त दबाव पड़ने के कारण होता है। कैल्शियम की कमी से डिप्रेशन, नींद ना आने की समस्या, व्यवहार में बदलाव और यहां तक कि डिमेंशिया जैसे न्यूरोपैसाइट्रिक लक्षण हो सकते हैं।
4. मसल्स में क्रैम्प

Strained muscles and tired bones shutterstock

अगर आप मांसपेशियों में ऐंठन जैसी परेशानी का सामना कर रही हैं तो यह शरीर में कैल्शियम का पर्याप्त स्तर ना होने का प्रारंभिक संकेत हो सकता है जिस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। शरीर में कैल्शियम कम होने से ज्यादातर रात के समय पैरों में ऐंठन होती है।
5. नाखूनों का नाज़ुक होना और टूटना

nails freepik

कैल्शियम की कमी से आपके नाखूनों पर छोटे सफेद पैच हो सकते हैं साथ ही इनका नाजुक होना और लगातार टूटना भी कैल्शियम की कमी का संकेत हो सकता है।
6. स्किन का ड्राय होना या एक्जिमा

dry skin Photo credit: iStock

कैल्शियम आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज रखने में भी मदद करता है। अगर आपको लग रहा है कि आपकी स्किन ड्राय हो रही है तो यह आपके शरीर में कैल्शियम की कमी का संकेत हो सकता है। रुखी त्वचा से एक्जिमा नामक स्किन डिजीज हो सकती है।
कैसे करें कैल्शियम की आपूर्ति (Source of Calcium in Hindi)

शरीर में कैल्शियम की कमी को प्राकृतिक रूप से पूरा करने के लिए आप निम्न खाद्य पदार्थों का सेवन कर सकते हैं-

दूध, दही, पनीर और अन्य डेयरी पदार्थ
हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे केल, भिंडी और पालक
सोया मिल्क
फोर्टिफाइड फूड्स
मछली
बीज जैसे चिया सीड्स, फ्लैक्ससीड्स, तिल के बीज
दाल और बीन्स
बादाम
व्हे प्रोटीन
टोफू
संतरा

एक दिन में कितना कैल्शियम है जरूरी (how much calcium per day)

how much calcium per day freepik

महिलाओं में कैल्शियम की कमी अधिकतर देखी जाती है और उम्र के साथ-साथ उनकी हड्डियां और जोड़ कमजोर होने लगते हैं क्योंकि उनके शरीर को कैल्शियम की आपूर्ति नहीं हो पाती। 50 साल या उससे कम उम्र की महिलाओं को एक दिन में 1,000 मिलीग्राम और 50 से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए एक दिन में 1,200 मिलीग्राम कैल्शियम की आवश्यकता होती है।

हम आशा करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। अगर आप किसी विषय पर हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमें आपके सवालों के जवाब देने में खुशी होगी। आप हमें अपने सवाल कमेंट बॉक्स में लिख सकती हैं।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info