क्या 3 महीने की गर्भवती में कोई हलचल होती है?pregnancytips.in

Posted on Tue 25th Oct 2022 : 13:48

गर्भावस्था में पहली बार अपने गर्भस्थ शिशु की हलचल महसूस करना एक रोमांचक और भावुक अवसर हो सकता है।

धीरे-धीरे आप गर्भ में अपने शिशु का हिलना-डुलना पहचानने लगती हैं, और आपको शिशु की ये हलचल उससे बातचीत करने की गुप्त भाषा जैसी लग सकती है।

जैसे-जैसे गर्भस्थ शिशु बड़ा होता जाता है, उसकी हलचल भी प्रबल होती जाती हैं और कई बार आपको इनकी वजह से दर्द भी हो सकता है। हमारे इस लेख में पढ़ें कि गर्भ में शिशु की हलचल कैसी महसूस होती हैं और गर्भावस्था के बढ़ने में इनमें क्या-क्या बदलाव आता है।

गर्भावस्था में आपको पहली बार गर्भ के भीतर शिशु की हलचल करीब 18 से 20 सप्ताह के बीच महसूस होनी शुरु होगी।

अगर, यह आपकी पहली गर्भावस्था है, तो आपको यह समझने में वक्त लग सकता है कि आप जो महसूस कर रही हैं वह शिशु की हलचल है, ना कि गैस।

अगर, आप पहले भी माँ बन चुकी हैं, तो आप इन संकेतों को पहचान लेंगी। आप शिशु के हिलने-डुलने का एहसास 16 हफ्तों के आसपास महसूस कर सकती हैं।

कई बार गर्भ में शिशु की हलचल महसूस होने में ज्यादा समय सकता है। यदि आपका वजन सामान्य से ज्यादा है या आपकी अपरा गर्भाशय की सामने की दीवार पर प्रत्यारोपित है (एंटीरियर प्लेसेंटा), तो चर्बी की परत या अपरा आपके शिशु की हलचल की प्रबलता को कम कर सकती है। इसका मतलब है कि आपको शिशु का हिलना-डुलना कुछ देर से महसूस हो सकता है।

यदि, 24 सप्ताह तक आपने अपने शिशु की कोई गतिविधि महसूस नहीं की है, तो अपनी डॉक्टर से संपर्क करें। वह आपके शिशु के दिल की धड़कन सुनेंगी और अल्ट्रासाउंड स्कैन के जरिये यह पता करेंगी कि अंदर सब ठीकठाक है या नहीं।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info