क्या नवजात शिशु के लिए डायपर सुरक्षित है?pregnancytips.in

Posted on Wed 19th Oct 2022 : 12:35

दिनभर बेबी को डायपर पहनाना सही है या गलत, क्‍या स्किन को हो सकता है नुकसान?
आजकल बच्‍चे को पूरा दिन डायपर पहनाकर रखा जाता है। लेकिन कोई भी ये जानने की कोशिश नहीं करता कि बेबी को रोजाना डायपर पहनाना सही रहता है या नहीं?
जन्‍म के बाद कुछ महीने तक बच्‍चा बस दूध पीता है और सूसू-पॉटी करता है। शुरुआती कुछ महीने में तो शिशु दिन में कई बार पेशाब कर देता है और बार-बार उसके कपड़े बदलने के झंझट और बेबी को गीलेपन से बचाने के लिए डायपर पहनाया जाता है।चूंकि, शुरुआती महीनों में बच्‍चा हर एक से दो घंटे में दूध पीता है इसलिए उसे पेशाब भी ज्‍यादा आता है और इसे सोखने के लिए बेबी को एक दिन में 8 से 10 डायपर की जरूरत पड़ती है।

लेकिन सवाल यह उठता है कि बेबी को रोज या पूरा दिन डायपर पहनाकर रखना चाहिए या नहीं?
​क्‍या रोज डायपर पहनाने चाहिए
रोज डायपर इस्‍तेमाल करना और बेबी को हर समय डायपर पहनाकर रखना सही नहीं होता है। बेबी की स्किन बहुत सेंसिटिव होती है और हर वक्‍त डायपर पहनाकर रखने बच्‍चे को रैशेज और स्किन पर जलन हो सकती है। बेबी की सेंसिटिव स्किन को जरूरी देखभाल की जरूरत होती है। कोशिश करें कि बच्‍चे को हर वक्‍त डायपर पहनाकर न रखें।
​कैसा डायपर चुनें

अगर आप किसी वजह से बेबी को रोज डायपर पहनाने के लिए मजबूर हैं तो कम से कम सही डायपर चुनने की कोशिश करें। आजकल कई कंपनियां स्किन फ्रेंडली डायपर बनाती हैं, जो स्किन पर मुलायम रहें। कुछ डायपर में तो बेबी के डायपर एरिया को सूखा और फ्रेश रखने के लिए एयर गैप भी दिया जाता है।
​दिन और रात के अलग डायपर

आप रात और दिन के समय में अलग तरह के डायपर का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। रात के लिए खासतौर पर डिजाइन किए गए 'ओवरनाइट डायर' इस्‍तेमाल करें। इससे बच्‍चे को रातभर अच्‍छी नींद आने में मदद मिलती है।

दिन के समय बच्‍च को बड़ा या भारी डायपर पहनाने की बजाय 'पेपर डायपर' पहनाना ज्‍यादा सही रहेगा क्‍योंकि ये बहुत हल्‍के और आरामदायक होते हैं। इनकी गीलेपन को सोखने की क्षमता कम होगी लेकिन बेबी को इसमें कंफर्टेबल फील होगा।
​डायपर खरीदते समय रखें ध्‍यान

जैल बेस्‍ड डायपर, नॉर्मल डायपर से ज्‍यादा ठीक होते हैं क्‍योंकि ये गीलेपन को जल्‍दी सोखते हैं और बेबी की स्किन को गीलेपन से दूर ही रखते हैं। ऐसे डायपर का इस्‍तेमाल करें जो स्किन क्रीम और ऑयल से कोटिड हो। इससे स्किन नरम रहती है। जैसे ही डायपर गीली लगे, उसे बदल दें ताकि उस पर बैक्‍टीरिया न पनपे।
​कैसे करें डायपर एरिया की केयर

डायपर बदलते समय कुछ सेकंड के लिए बच्‍चे को खुला रखें ताकि डायपर वाली जगहों पर हवा लग सके। जब आप डायपर निकालती हैं, तो सॉफ्ट टिश्‍यू या बेबी वाइप्‍स से बेबी की स्किन को साफ करें।

आप बेबी के डायपर एरिया पर मॉइश्‍चराजर भी लगा सकती हैं। इस बात का भी ध्‍यान रखें कि बच्‍चा ज्‍यादा देर तक गीला न रहें वरना उसे दाने या रैशेज हो सकते हैं।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info