क्या पीरियड में सेक्स करने से बच्चा हो सकता है?pregnancytips.in

Posted on Fri 11th Nov 2022 : 09:26

यदि आप बिना गर्भनिरोधक (Contraception) के असुरक्षित सेक्स करती हैं तो आप अपने मासिक चक्र के किसी भी समय गर्भवती हो सकती हैं। अन्य शब्दों में ऐसा कोई समय नहीं है जब आपके यौन संबंध से गर्भवती होने की कोई संभावना नहीं होती है - भले ही आपके पीरियड्स हो रहे हों।

महिलाओं और लड़कियों के बीच पीरियड्स और प्रेग्नेंसी को लेकर जो सबसे कॉमन गलतफहमी होती है वो ये है कि पीरियड्स अगर चल रहे हों और इस दौरान अगर सेक्स किया जाए तो आप प्रेग्नेंट नहीं हो सकती। पीरियड्स के दौरान प्रेग्नेंसी की संभावना कम रहती है लेकिन पूरी तरह से खत्म हो जाती है या फिर ऐसा होना नामुमकिन है तो ऐसा नहीं है। आसान शब्दों में कहें तो अगर आप पीरियड्स के दिनों में अनप्रोटेक्टेड सेक्स करती हैं तो प्रेग्नेंसी का खतरा रहता है।

गर्भधारण और प्रेग्नेंसी होती कैसे है?
पहले तो ये जानना जरूरी है कि आखिर गर्भधारण (कंसीव करने) की प्रक्रिया होती कैसे है। पुरुष का स्पर्म जब महिला के एग से मिलता है तो गर्भधारण होता है ये तो आपको पता है।

अब इस पूरी प्रक्रिया की बात करें तो महिला की ओवरी से एग्स निकलते हैं जो सिर्फ 12 से 24 घंटे तक शरीर में जीवित रहते हैं लेकिन पुरुषों का स्पर्म 3 से 5 दिन तक जीवित रह सकता है। आमतौर पर महिलाओं का मेन्स्ट्रुअल साइकल 28 दिन का होता है और ऑव्यूलेशन यानी एग रिलीज होने की प्रक्रिया 12, 13, 14 दिन के आसपास होता है। इस दौरान अगर एग, स्पर्म से मिलता है तो गर्भधारण हो जाता है।

सेक्स से जुड़ी इन गलतियों की वजह से बांझपन का खतरा

पीरियड्स के दौरान कैसे हो सकती हैं प्रेग्नेंट?
बहुत सी महिलाओं के शरीर में ओवुलेशन के दौरान भी ब्लीडिंग होती है या फिर कई बार वजाइनल ब्लीडिंग को भी कई महिलाएं पीरियड्स समझने की भूल कर देती हैं। ऐसे में अगर ये सोचकर कि पीरियड्स चल रहे हैं और बिना प्रोटेक्शन के सेक्स किया जाए तो प्रेग्नेंट होने के चांसेज कई गुना बढ़ जाते हैं।
इसके अलावा एक और बात है जिसपर ध्यान देने की जरूरत है। पुरुष द्वारा इजैक्युलेशन के बाद स्पर्म 3 दिन यानी 72 घंटे तक महिला के शरीर में जीवित रह सकता है। ऐसे में अगर पीरियड्स खत्म होने के दिनों में बिना प्रोटेक्शन यूज किए सेक्स किया जाए तो प्रेग्नेंसी की आशंका बनी रहती है।

पीरियड्स में कंसीव करने के चांसेस
ओवुलेशन साइकिल के दौरान महिलाओं के कंसीव करने के चांसेस घटते और बढ़ते रहते हैं। आमतौर पर महिलाओं का मासिक चक्र 29 दिनों का होता है लेकिन कुछ मामलों में यह 20 से 40 दिनों के बीच भी हो सकता है।

ब्‍लीडिंग शुरू होने के एक या दो दिन बाद प्रेगनेंट होने की संभावना लगभग जीरो ही होती है। इसके बाद हर दिन के साथ आपके कंसीव करने के चांसेस बढ़ते जाते हैं। इस समय ब्‍लीडिंग होने पर भी आप मां बन सकती हैं।
पीरियड शुरू होने के लगभग 13 दिन के अंदर कंसीव करने की संभावना 9 फीसदी होती है।

पीरियड्स में ओवुलेशन
आप पीरियड्स के दिनों में ओवुलेट नहीं कर सकती हैं। अगर आप प्रेगनेंसी प्‍लान कर रही हैं तो बेहतर होगा कि आप ओवुलेशन के दिन पर सेक्‍स करें और ओवुलेशन शुरू होने से 24 घंटे पहले सेक्‍स करें। ये आपके कंसीव करने के सबसे सही दिन होते हैं जबकि पीरियड में कंसीव करने की संभावना बहुत ही कम होती है।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info