क्या सी सेक्शन खराब हैं?pregnancytips.in

Posted on Wed 12th Oct 2022 : 17:29

दर्द होना- सी-सेक्शन एब्डोमनल सर्जरी होता है इसलिए वहां दर्द हो होगा ही। लेकिन पेनकिलर लेने पर थोड़ा आराम मिलता है।

वहां की त्वचा सूखी होना- ये आम बात होता है क्योंकि इससे जख्म ठीक होने में आसानी होती है। लेकिन ज्यादा ड्राई होने पर मेडिकेटेड क्रीम वहां पर लगा सकते हैं।

खुजली- जैसे-जैसे घाव सूखता है वहां की त्वचा रूखी होने लगती है इसलिए खुजली बहुत होता है। लेकिन ज्यादा जोर से
पसीना- अगर सी-सेक्शन का जख्म त्वचा के परतो के बीच है तो पसीना आना नॉर्मल होता है।

क्या नॉर्मल नहीं होता-

कुछ ऐसी बातें हैं जो सी-सेक्शन के लिए होना सही बात नहीं होता। वे हैं-

बहुत ज्यादा दर्द- अगर पेनकिलर लेने के बावजूद भी बहुत दर्द हो रहा है, बैठ तक नहीं पा रहे हैं तो तुरन्त डॉक्टर के पास जायें।

सूजन- ये अंदर से इंफेक्शन होने का लक्षण भी हो सकता है।

ब्लीडिंग- अगर जख्म में से खून निकल रहा है तो बिना कोई देरी किये डॉक्टर के पास जाये।

फीवर- अगर दर्द और सूजन के साथ बुखार है तो समझ जाइए स्थिति गंभीर है।

घाव में से पस निकलना- घाव अगर ठीक होने लगे तो स्किन ड्राई हो जाता है लेकिन यदि ये अभी भी नहीं हो रहा है तो संभल जाइए ।

शरीर के दूसरे अंग में सूजन- अगर कांख या हाथ के नीचे सूजन है या गर्दन में दर्द है तो हो जाये सावधान।

वैजाइनल ब्लीडिंग- अगर सी-सेक्शन के बाद बहुत ज्यादा ब्लीडिंग हो रहा है दिन में पांच-छह से ज्यादा पैड इस्तेमाल करना पड़ रहा है तो तुरन्त डॉक्टर से सलाह लें।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info