क्या हम नवजात शिशु को ग्राइप वाटर दे सकते हैं?pregnancytips.in

Posted on Tue 25th Oct 2022 : 14:00

एक महीने से छोटे शिशु के लिए ग्राइप वाटर देना सही नहीं है, क्योंकि इस दौरान शिशु का पाचन तंत्र संवेदनशील और कमजोर होता है, जिस कारण उसे समस्या हो सकती है।

शिशुओं के लिए ग्राइप वाटर कैसे दें?
आप एक चम्मच में या ड्रॉपर की मदद से ग्राइप वाटर दे सकते हैं। बाजार में कई ब्रांडेड ग्राइप वाटर उपलब्ध हैं, जिनके डिब्बे या बोतल पर लिखा होता है कि बच्चे को कितनी मात्रा में ग्राइप वाटर देना चाहिए। एक चम्मच का उपयोग करके मात्रा को मापें और फिर इसे अपने बच्चे को देने के लिए ड्रॉपर का उपयोग करें। ग्राइप वाटर आमतौर पर मिनटों के भीतर प्रभाव दिखाता है, लेकिन यह कई कारकों पर निर्भर करता है, जैसे कि शिशु की उम्र और उसकी स्थिति की गंभीरता।
आमतौर पर ग्राइप वाटर दिन में एक बार दिया जाता है, लेकिन कभी-कभी कुछ ब्रांड एक बार से ज्यादा देने की सलाह देते हैं। ऐसी स्थिति में इस बारे में डॉक्टर से सलाह लेना ज्यादा बेहतर रहेगा।

ग्राइप वाटर लेने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक कर लें। साथ ही उसमें मौजूद सामग्रियों को भी पढ़ लें।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info