गर्भवती महिला के लिए रात्रि का उपयुक्त आहार?pregnancytips.in

Posted on Wed 25th Nov 2020 : 18:47

प्रेग्नेंसी में कितना और क्या खाना चाहिए?

ज़्यादातर महिलाओं को ये पता नहीं होता कि प्रेग्नेंसी में उन्हें कितना खाना चाहिए.
सर्वे में ये पाया गया कि मां बनने वाली महिलाओं में महज़ एक तिहाई को ही इस सवाल का सही जवाब पता है.
लेकिन प्रेग्नेंसी के आख़िरी तीन महीनों में महिलाओं को हर दिन 200 कैलोरी एक्स्ट्रा लेना चाहिए. इतनी कैलोरी ऑलिव ऑयल में सेंकी गई दो ब्रेड में मिल जाती है.

पीरियड मिस, तो मैरिटल स्टेटस पर सवाल क्यों?

मां बनने वाली हैं तो पर्दा क्यों?

सेक्स पार्टनर को लेकर महिलाओं की पसंद
प्रेग्नेंसी
अजन्मे बच्चे के लिए...

नेशनल चैरिटी पार्टनरशिप का कहना है कि गर्भवती महिलाओं तक उनके खान-पान की जानकारी पहुंच नहीं पा रही है.

सर्वे में भाग लेने वाली 2100 महिलाओं में एक तिहाई ने माना कि उन्हें गर्भावस्था के दौरान हर रोज़ 300 कैलोरी या उससे ज़्यादा लेनी चाहिए.

अमूमन ये माना जाता है कि महिलाओं को प्रेग्नेंसी में दो लोगों के लिए भोजन लेने की ज़रूरत है, एक तो खुद के लिए और दूसरा अजन्मे बच्चे के लिए
गर्भपात की अनुमति के लिए सुप्रीम कोर्ट की आभारी हैं शर्मिष्ठा

क्या प्रेग्नेंसी में सेक्स से परहेज करना चाहिए?

प्रेगनेंसी के दौरान महिला फिर हुई गर्भवती
प्रेग्नेंसी के दौरान खान-पान
कितना खाना चाहिए?

तो सवाल उठता है कि प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाएं कितना खाएं?

गर्भवती महिलाओं को अमूमन हर रोज़ 2000 कैलोरी की ज़रूरत पड़ती है. इसमें खाना और पीना दोनों शामिल है.
खाना संतुलित होना चाहिए जिसमें फल और सब्ज़ियां, कार्बोहाइड्रेट्स (पास्ता और आलू), प्रोटीन (दाल, मछली, अंडा और मांस, दूध, दही जैसे डेयरी प्रोडक्ट्स) और वसा शामिल हों.
"महिलाएं प्रेग्नेंसी के दौरान इतनी मोटी हो सकती हैं कि उनके गर्भपात का ख़तरा बढ़ सकता है. उनमें हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज़ की संभावना हो सकती है. समय से पहले बच्चा पैदा हो सकता है. सिज़ेरियन डिलेवरी की सूरत पैदा हो सकती है."

solved 5
wordpress 3 years ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info