गोरा और बुद्धिमान बच्चा?pregnancytips.in

Posted on Tue 21st Dec 2021 : 21:24

गोरा और बुद्धिमान बच्चे के लिए प्रेगनेंसी में क्या खाएं

गोरा बच्चा पैदा होने के उपाय प्रेगनेंसी में क्या खाएं इन हिंदी: हर माँ चाहती है की उनका बेबी स्मार्ट और इंटेलिजेंट हो। गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिला जो आहार और फल खाती है उसका सीधा असर बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास पर पड़ता है। बुद्धिमान,सुंदर और गोरी संतान पाने के लिए प्रेगनेंसी में डाइट ऐसी होनी चाहिए जिनमें विटामिन डी, आयरन और फोलिक एसिड जैसे पोषक तत्व मौजूद हो।

गर्भावस्था में गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ परिवार के सदस्यों को बहुत खुशी देती है। जब महिलाएं गर्भवती हो जाती हैं, तो परिवार का हर सदस्य सलाह देना शुरू कर देता है कि क्या करना है या क्या नहीं करना है? परिवार के सदस्य अपने अनुभवों के आधार पर सलाह देते हैं। शिशु का विकास और उनकी निष्पक्षता एक स्वस्थ आहार और जीवन शैली पर निर्भर करती है।

बाल विकास के लिए पोषण महत्वपूर्ण है। बच्चे का स्वास्थ्य, बुद्धिमत्ता और शारीरिक बनावट जीवनशैली और गर्भावस्था के दौरान एक महिला के आहार के प्रकार पर निर्भर करेगा। यह देखा गया है कि गर्भावस्था के दौरान फलों का सेवन एक स्वस्थ और बुद्धिमान बच्चे के रूप में हो सकता है। इसलिए, एक महिला और उसके साथी को विभिन्न प्रकार के फलों या आहार युक्तियों के बारे में जानना चाहिए जो गर्भावस्था के दौरान लेनी चाहिए।

यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि डॉक्टर आपकी गर्भावस्था के दौरान आपके विटामिन डी, फोलिक एसिड और आयरन की खुराक देते हैं। आपके द्वारा खाए जाने वाले खाद्य पदार्थ आपके बच्चे के संज्ञानात्मक विकास को प्रभावित करते हैं।

ऐसी चीजें खाने से बच्चे गोरे होते है और दिमाग तेज होता है। आज इस लेख में हम जानेंगे गोरा बच्चा पैदा होने के उपाय प्रेगनेंसी में क्या खाएं , tips for what to eat during pregnancy for healthy smart fair and intelligent baby in hindi.

जाने प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण क्या है

प्रेगनेंसी में क्या नहीं करना चाहिए – What not to do during Pregnancy in Hindi

गर्भवती महिला को तनाव मुक्त रहना चाहिए।
तनाव का बुरा असर गर्भ में पल रहे बच्चे पर पड़ता है।
अच्छी किताबें पढ़े और आस पास का माहौल भी अच्छा रखे।
प्रेगनेंसी में कैसे और किस तरफ मुंह करके सोये इसकी भी जानकारी ले।
फ़ास्ट फूड शराब और धूम्रपान के सेवन से दूर रहे।

गोरा बच्चा पैदा होने के उपाय प्रेगनेंसी में क्या खाएं
Baby Gora Hone Ke Upay in Hindi

गर्भवती महिला के खाने पीने का सीधा असर पैदा होने वाले बच्चे पर पड़ता है। इसलिए प्रेगनेंसी के दौरान खाने पीने की कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो बच्चे की त्वचा गोरी और मुलायम होती है। आइये जाने healthy बच्चे के लिए गर्भावस्था के दौरान खाने की किन चीजों को अपने भोजन में शामिल करना चाहिए।

गोरा बच्चा पैदा होने के उपाय में कच्चे नारियल की गिरी को मिश्री के साथ खाने से बच्चा सुंदर होगा।
गाजर के जूस को पीने से भी बेबी गोरा और खूबसूरत पैदा होता है।
बादाम और केसर का दूध पीने से बच्चे की त्वचा गोरी और कोमल होती है।
हर रोज 1 गिलास काले अंगूरों का रस पीने से गर्भ में पल रहे बच्चे का रक्त शुद्ध होता है जिससे जन्म के बाद बच्चे का रंग गोरा और त्वचा पर निखार आता है।

स्मार्ट और इंटेलिजेंट बेबी पाने के उपाय – Smart And Intelligent Baby Pane Ke Liye Kya Khaye in Hindi

दही और अंडा

बेबी के mind की ग्रोथ सही तरीके से हो इसके लिए गर्भवती महिला के भोजन में प्रोटीन वाली चीजें होनी बहुत जरूरी है।
दही में प्रोटीन होने के साथ साथ कई प्रकार के पोषक तत्व मौजूद होते है जो बच्चे के विकास में उपयोगी है।
अंडे में प्रोटीन के साथ आयरन और एमिनो एसिड भी होता है जो तेज दिमाग और याददाश्त बढ़ाने में मदद करते है। Pregnancy diet में 2 अंडे हर रोज खाने चाहिए।
Egg में आयरन और प्रोटीन होने से बेबी का वजन भी ठीक रहता है।

गर्भवती महिला के लिए फल और सब्जी

फ्रूट्स और सब्जियों में एंटी ऑक्सीडेंट्स मौजूद होते है जो शरीर में हानिकारक तत्वों से लड़ने में मदद करते है। बॉडी में जमा फ्री रेडिकल्स बच्चे के विकास पर बुरा असर डालते है।
प्रेगनेंसी के दौरान जो महिलाएं fruits ज्यादा खाती है वे हेल्दी और intelligent baby को जन्म देती है।
आयरन शरीर के सभी अंगों तक ऑक्सीजन पहुंचाने में उपयोगी है। Smart baby पाने के लिए माँ के शरीर में आयरन का सही मात्रा में होना जरूरी है।
आयरन की कमी को पूरा करने के लिए ड्राई फ्रूट्स, ओट्स, पालक और हरी पत्तेदार सब्जियां अधिक खाए।
सुंदर और स्मार्ट बच्चा पैदा करने के लिए प्रेगनेंसी में खाने वाले foods का ये लेख जानकारी मात्र है। अपने आहार में किसी भी फूड को शामिल करने से पहले अपने डॉक्टर की राय भी ले।

जाने प्रेगनेंसी में क्या करना चाहिए क्या नहीं

ओमेगा 3 फैटी एसिड – Omega 3 Fatty Acid

बच्चे के विकास के लिए ओमेगा 3 फैटी एसिड भी उपयोगी है। मछली में ओमेगा 3 अधिक होता है। आप अगर मछली खाते है तो ऐसी मछली ना खाएं जिसमें मर्क्युरी अधिक हो जैसे shark, swordfish और tilefish से परहेज करें।
आप salmon और catfish जैसी मछलियों का सेवन करें पर उन्हें भी एक सप्ताह में 2 बार से अधिक ना खाएं।

पालक और मसूर की दाल

बच्चे के मस्तिष्क के विकास के लिए गर्भावस्था के दौरान खाने में ऐसी चीजों को खाएं जिनमें फोलिक एसिड अधिक हो। मसूर की दाल और पालक में इसकी मात्रा अधिक होती है।
हरी सब्जियों में भी फोलिक एसिड और आयरन अधिक मात्रा में होता है। प्रेगनेंसी में पालक और हरी पत्तेदार सब्जियां खाने से बच्चे का दिमाग तेज और बुद्धिमान होता है।

ब्लूबेरी – Blueberry

ब्लूबेरी में एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा ज्यादा होती है जो बच्चे के दिमाग की कोशिकाओं के अच्छे विकास में असरदार होते है।

जाने प्रेगनेंसी में ब्लीडिंग होने के कारण और उपाय

प्रेगनेंसी डाइट टिप्स – Pregnancy Diet Tips in Hindi

प्रेग्नेंट महिला को पानी अधिक पीना चाहिए।
फल और सब्जियां ताजा ही प्रयोग करें।
हम जितना प्रोटीन अपने भोजन में लेते है उससे 15 ग्राम अधिक ले।
सुबह के समय कुछ देर धूप में बैठे इससे vitamin D मिलेगा।
फलों का जूस पीने की बजाय फल खाए और अगर जूस पीना तो ताजे फलों का जूस पिए।

नार्मल डिलीवरी के लिए क्या उपाय करे
प्रेगनेंसी में क्या नहीं खाना चाहिए

दोस्तों गोरा बच्चा पैदा होने के उपाय प्रेगनेंसी में क्या खाएं, Pregnancy me baby gora hone ke upay in hindi का ये लेख कैसा लगा हमें बताये और अगर आपके पास स्मार्ट बुद्धिमान व सुंदर संतान पाने के लिए गर्भवती महिला को क्या खाना चाहिए से जुड़े सुझाव है तो हमारे साथ साँझा करे।

solved 5
wordpress 2 years ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info