घुटने का दर्द कब गंभीर होता है?pregnancytips.in

Posted on Sat 22nd Oct 2022 : 10:27

चिकित्सा सहायता कब लें
* आप अपने घुटनों पर वज़न नहीं दे पा रहे हैं
* घुटने पर वज़न देने पर गंभीर दर्द होने लगता है
* आपका घुटना जाम हो जाता है या दर्द भरी आवाज़ होती है। (अगर दर्दरहित आवाज़ हो रही है तो यह सामान्य है)
* आपका घुटना जगह छोड़ रहा है
* आपका घुटना विकृत दिखता है
* आपको घुटने के चारों तरफ बुखार, लालपन और जलन है या ये बहुत सूजा हुआ है।
* आपके प्रभावित घुटने के नीचे पिंडली में दर्द, सूजन, अकड़न या गुदगुदी होती है
* घर पर तीन दिन तक ख्याल रखने के बाद दर्द अब भी गंभीर है।




ऑस्टियोअर्थराइटिस (osteoarthritis)

बूढ़े लोगों में बार-बार घुटने का दर्द ऑस्टियो अर्थराइटिस (osteoarthritis) की एक बिगड़ी हुई स्थिति हो सकता है, जो एक सामान्य प्रकार का अर्थराइटिस है। ऑस्टियो अर्थराइटिस (osteoarthritis) अर्टिकुलर कार्टिलेज (articular cartilage) के खराब होने और जोड़ों के आसपास और अंदर हल्की सूजन का कारण बनता है।

ऑस्टियो अर्थराइटिस (osteoarthritis) के परिणाम स्वरूप घुटने के पीछे द्रव्य भरी दर्दनाक सूजन हो सकती है। जिसे बेकर्स सिस्ट (Baker's cyst)
या पोप्लीटेल सिस्ट (popliteal cyst) कहते हैं।

ऑस्टियो अर्थराइटिस (osteoarthritis) कभी कभी छोटे लोगों को भी प्रभावित करता है। विशेषरूप से उन्हें जिनका वज़न ज़्यादा हो या जिन्हें पहले कभी घुटने में गंभीर चोट लगी हुई हो ।

अगर आपको लगता है कि आपके घुटने के दर्द का कारण ऑस्टियो अर्थराइटिस (osteoarthritis) है तो आपको अपने डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info