घुटने से नीचे पैरों में सूजन का क्या कारण है?pregnancytips.in

Posted on Tue 18th Oct 2022 : 11:09

पैरों की सूजन कई कारणों से हो सकती है. लंबे समय तक पैर लटकाकर बैठने, प्रेग्नेंसी, गलत फिटिंग वाले जूते पहनने, खानपान में गड़बड़ी यह शरीर में अत्यधिक पानी एकत्र होने के कारण हो सकता है. इसके साथ ही ये हृदय, लिवर या फिर किडनी की किसी समस्या का भी संकेत हो सकता है. वहीं, कई बार ज्यादा पैदल चलने, पहाड़ी चढ़ाई बढ़ती उम्र, प्रेग्‍नेंसी, पुरानी चोट या फिर पैरों में ठीक तरह से रक्‍त प्रवाह न होने पर भी पैरों में सूजन आ जाती है. या कुछ मेडिकल कंडीशन की वजह से भी पैरों में सूजन की समस्‍या आ जाती है. कई बार जब टिश्‍यू में द्रव्‍य जमा हो जाते हैं, तो शरीर में ऐसे लक्षण दिखने लगते हैं, जिसे एडिमा (Edema) कहा जाता है.


पैरों में सूजन होने के कारण (Causes of Swelling in Legs)

पैर में मोच आना.
दूर तक सैर करना.
हृदय संबंधित रोग.
उच्च रक्तचाप की समस्या होने पर.
महिलाओं में गर्भावस्था के समय.
बहुत देर तक पैरों को लटका कर बैठना.
ज्यादा देर तक खड़े रहना, व्यायाम या फिर खेलकूद आदि.
डीप वेन थ्रोम्बोसिस (Deep vein thrombosis (DVT) की समस्या.
रेनल फेल्योर (Renal failure) के कारण.
मासिक धर्म के एक सप्ताह पहले भी पैर में सूजन की समस्या देखी जाती हैं.
अधिक वजन होने के कारण.

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info