छोटे बच्चे को खांसी जुकाम हो जाए तो क्या करें?pregnancytips.in

Posted on Mon 17th Oct 2022 : 14:01

छोटे बच्चे को खांसी जुकाम हो जाए तो क्या करें?

बच्चों को जुकाम से राहत दिलाने के घरेलू उपचार (Home Remedies for Cold in Babies)

बच्चों को सर्दी और जुकाम लगना आम बात है। माता-पिता पूरी कोशिश करते हैं कि वे अपने छोटे बच्चों को सर्दी के प्रभाव से दूर रख सकें। लेकिन, फिर भी कभी-कभी सर्द हवायें बच्चों को परेशान कर ही जाती हैं। छोटे बच्चों की सेहत को लेकर फिक्रमंद होना स्वाभाविक ही है। अगर आपके बच्चे को शुरुआती लक्षण नजर आ रहें है तो उसका इलाज कर सकते हैं।
इसके लिए निम्नलिखित घरेलू उपाय अपनाने चाहिए-

पेट्रोलियम जेली बच्चों को जुकाम से कष्ट से दिलाये राहत (Petroleum Jelly to Get Relief from Cold in Babies in Hindi)
बच्चे की नाक पर पेट्रोलियम जेली लगायें। बच्चे की नाक पर जेली लगाते ही उसे काफी सुकून मिलेगा। बच्चे की नाक जहां पर अधिक लाल और सूजी हुई हो, वहां पर जेली अधिक मात्रा में लगायें।

स्टीम करवाने से बच्चों को जुकाम की परेशानी से मिलती है राहत (Steam to Get Relief from Cold in Babies in Hindi)
जुकाम से ग्रस्त बच्चे को स्टीम या भाप नाक से लेने से जल्दी आराम मिलता हे इससे बच्चे का नाक खुलने में आसानी होती है और उसे आराम मिलता है।

तरल पदार्थों का सेवन बच्चों को जुकाम से दिलाये राहत (Liquid Food Intake Beneficial for Cold in Babies in Hindi)
अपने बच्चे को तरल पदार्थों का अधिक सेवन करवाएं। अधिक तरल पदार्थों का सेवन निर्जलीकरण या डिहाईड्रेशन से बचाता है। इसके साथ ही इससे नाक स्राव भी पतला हो जाता है।
यूकीलिप्टस तेल बच्चों को जुकाम से दिलाये राहत (Eucalyptus Oil Beneficial for Cold in Babies in Hindi)

यूकीलिप्टस तेल की कुछ बूंदे बच्चे को सूँघा दें। इसकी कुछ बूंदे बच्चे के बिस्तर पर छिड़कने से भी आराम आ सकता है।
चिकन सूप का सेवन बच्चों को जुकाम से दिलाये राहत (Intake of Chicken Soup Beneficial for Cold in Babies in Hindi)
अगर आप चाहें तो 8 माह से ऊपर के बच्चों को चिकन सूप देकर उनका जुकाम ठीक कर सकते हैं।

शहद बच्चों को जुकाम से दिलाये राहत (Honey Beneficial for Cold in Babies in Hindi)
शहद भी सर्दी, खांसी ठीक करने के उपाय के रूप में अपनाया जा सकता है। एक वर्ष से ऊपर के बच्चों को आधा चम्मच शहद दूध में मिलाकर दिन में दो बार दिया जा सकता है।

अजवाइन बच्चों को जुकाम से दिलाये राहत (Carom Seed Beneficial for Cold in Babies in Hindi)
नवजात शिशु को जुकाम से बचाने के उपाय कभी-कभी बहुत मुश्किल होते हैं। ऐसे में अजवाइन का उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए अजवाइन को थोड़ा-सा लेकर हल्की आंच पर भून लें और इसकी एक छोटी-सी पोटली बना लें। इस पोटली को अपने नवजात शिशु की नाक के पास लाएं जिससे उसकी साँसों के साथ इसकी महक उनके नाक में जाए।

सलाइन का पानी बच्चों के जुकाम में फायदेमंद (Saline Water Beneficial for Cold in Babies in Hindi)
सलाइन का पानी बंद नाक में जादू जैसा काम करता है। इस पानी की दो से तीन बूंद नाक के दोनों ओर डाल कर बच्चे का सिर हल्के हाथ से ऐसे हिलाएं जिससे वो पानी आसानी से नाक में अंदर चला जाए। इससे भी बच्चों को सर्दी में तुरन्त आराम आ जाएगा।

दालचीनी बच्चों के जुकाम में फायदेमंद (Cinnamon Beneficial for Cold in Babies in Hindi)
दालचीनी एक प्रभावशाली एंटी बैक्टीरिया और एंटी ऑक्सीडेंट के गुणों से भरपूर होने के कारण बहुत फायदेमंद होता है।

सरसों के तेल का मिश्रण बच्चों के जुकाम में फायदेमंद :
5-10 चम्मच सरसों के तेल में पिसे हुए लहसुन और अजवायन के बीज को तड़का दें। इसके ठण्डा होने पर इसे छान कर एक बोतल में भर लें। इसको हल्के हाथ से बच्चे के माथे, गले और छाती में मालिश करें

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info