नवजात शिशु का सामान्य वजन कितना होता है?pregnancytips.in

Posted on Fri 21st Oct 2022 : 13:01

नवजात शिशु का औसतन वजन (Average weight of newborn)

डब्ल्यूएचओ के अनुसार, बच्चाें में लड़के का औसत बर्थ वेट 7 पाउंड (एलबी) 6 औंस (ओज) या 3.3 किलोग्राम (किलो) के लगभग माना जाता है। वहीं जन्म ली एक लड़की का औसतन बर्थ वेट 7 पौंड 2 औंस या 3.2 किलोग्राम है। 37-40 सप्ताह में जन्म लेने वाले बच्चे का औसत वजन 5 पौंड 8 औंस से 8 पौंड 13 औंस तक होता है। यह 2.5 से 4 किलो है। प्रसव के समय, विशेषज्ञों का मानना है कि जन्म के समय कम वजन 5 पौंड 8 औंस या 2.5 किलोग्राम से कम होना चाहिए। जन्म के तुरंत बाद शिशुओं का अपना लगभग 10% वजन कम होना आम बात है। आमतौर पर इसमें कोई चिंता की बात नहीं है। अधिकांश शिशुओं का वजन 1 सप्ताह के भीतर वापस बढ़ जाता है।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info