नवजात शिशु की नाभि पर क्या लगाएं?pregnancytips.in

Posted on Mon 17th Oct 2022 : 14:04

शिशु की सेहत से जुड़ी है नाभि? ऐसे करें बेली-बटन की सफाई
नवजात शिशुओं के बेली बटन यानी कि नाभि उनके शरीर के बेहद महत्वपूर्ण और संवेदनशील हिस्सा होती है. यही वजह है कि नवजात शिशुओं की नाभि को अतिरिक्त देखभाल की आवशयकता होती है. देखभाल के अभाव में शिशुओं की नाभि में सूजन आ सकती है और पानी भी भर सकता है. बच्चा जब गर्भ में रहता है तो उसे अम्बिलिकल कॉर्ड (umbilical cord) यानी कि गर्भनाल/ नाभि के ज़रिये पोषण मिलता है. आइए जानते हैं शिशु की नाभि की देखभाल किस तरह करनी चाहिए...नवजात शिशु की नाभि की सफाई करने के लिए रुई के फाहे में हल्का सा सरसों का तेल लगाएं. बेहद हलके हाथों से इससे बेबी बटन को साफ करें. प्रयास करें कि बेली बटन सूखा ही रहे.

-अगर नवजात शिशु की कॉर्ड गाली हो जाए तो साफ कॉटन के कपड़े से थपथपा कर पानी को सुखाएं. शिशु को डायपर पहनाते समय इस बात का ख़ास ख्याल रखें कि वह बेली बटन पर ना हो.

-जब भी नवजात शिशु को स्नान कराएं तो बेहद हलके हाथ से नाभि को साफ करें. इसके बाद बच्चे को अच्छे से पोंछ कर नाभि को सूखने दें.

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info