नवजात शिशु डरता क्यों है?pregnancytips.in

Posted on Mon 17th Oct 2022 : 11:08

​1. असुविधा या दर्द महसूस होना
शिशुओं को अक्‍सर पेट में गैस बनने की शिकायत हो जाती है। ब्रेस्‍ट फीडिंग या फिर बोतल से दूध पीते वक्‍त वह हवा को निगल लेते हैं, जिसकी वजह से उनके पेट में गैस बनने लगती है। दूध पिलाने के बाद शिशु को डकार जरूर दिलवाएं। शिशु की पीठ की मालिश करने से भी उसे दर्द की शिकायत नहीं होगी।

​2. कहीं बच्‍चे का डायपर गीला तो नहीं
अगर आप बच्‍चा रात में अचानक रोना शुरू कर दे तो सबसे पहले उसका डायपपर चेक करें। अगर वह गीला है तो समझ जाएं कि बच्‍चा असहज महसूस कर रहा है। हमेशा ऐसा डायपर चुनें जो रातभर बच्‍चे को आराम से सोने में मदद करे।

​3. सर्दी या गर्मी
ध्‍यान दें कि कहीं आपने गर्मी में अपने बच्‍चे को ढेर सारे कपड़े तो नहीं पहना रखे हैं। या फिर अधिक सर्दी होने के कारण बच्‍चा ठंडक महसूस कर रहा है। अधिक ठंडी और अधिक गर्मी महसूस होने पर बच्‍चा रो कर उठ जाएगा।

​4. कहीं भूखा तो नहीं बच्‍चा
बच्‍चे का पेट जितनी जल्‍दी भरता है उतनी ही जल्‍दी खाली भी होता है। नवजात शिशु रात को सबसे ज्यादा भूख के कारण रोते हैं। इसलिये उन्‍हें दूध पिलाने का इंतजार पूरा रखें। यदि बच्‍चा तीन महीने से कम है तो उसे रात में फीड जरूर करवाएं।

5. कहीं डर के तो नहीं उठ गया बच्‍चा
माना जाता है कि शिशु भी बड़ों की ही तरह नींद में बुरे सपने देखते हैं। ऐसे में अगर बच्‍चा डर के जाग जाए तो मां को हमेशा उसके पास ही रहना चाहिये। इससे मां का स्‍पर्श शुशु को सेफ महसूस करवाएगा।

​6. दांत निकलते समय होने वाली परेशानियांशिशु अगर 4 माह के आस पास है और रात को रोकर उठ जाता है। तो समझ जाएं कि उसके दांत निकलने वाले हैं। इससे वह अधिक लार भी गिराने लगता है। ऐसे में आप उसके मसूड़ों की मालिश कर सकती हैं। उसके मसूड़ों की जलन को कम करने के लिये उसे ठंडे किये गए खिलौने देकर शांत करवा सकती हैं।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info