नॉर्मल डिलीवरी के बाद टांके कितने दिन में ठीक होते हैं?pregnancytips.in

Posted on Wed 19th Oct 2022 : 12:02

नॉर्मल डिलीवरी के बाद वजाइना में टांके लगते हैं और प्रसव के बाद इन टांकों की सही देखभाल करना बहुत जरूरी है ताकि इंफेक्‍शन या किसी और तरह की परेशानी से बचा जा सके।
सिजेरियन डिलीवरी में तो टांके लगते ही हैं लेकिन नॉर्मल डिलीवरी में भी टांके आते हैं। नॉर्मल डिलीवरी के दौरान वजाइना की दीवार हल्‍की सी टियर (छिल) हो जाती है और इसकी टियरिंग को बढ़ने से रोकने और इंफेक्‍शन को दूर करने के लिए टांके लगाए जाते हैं।आमतौर पर शुरुआत में टांकों में दर्द होता है और इनके भरने की प्रक्रिया शुरू होने पर, इनमें खुजली भी हो सकती है। नॉर्मल डिलीवरी के बाद टांकों की सही देखभाल करना जरूरी होता है जाकि इसमें इंफेक्‍शन न हो और न ही किसी तरह की कोई दिक्‍कत आए। नॉर्मल डिलीवरी के बाद योनि में दर्द और सूजन आती है इसलिए टांकों को ठीक से भरने और योनि को रिकवर करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्‍यान रखने की जरूरत होती है।
​कितने दिनों में भरते हैं टांके

नॉर्मल डिलीवरी के बाद लगे टांकों को भरने में कम समय लगता है और अगर अच्‍छी देखभाल की जाए तो यह और जल्‍दी ठीक हो सकते हैं। वजाइनल डिलीवरी के बाद छोटा टांका लगा है, तो इसे ठीक होने में 2 से 3 हफ्तों का समय लगता है लेकिन हर महिला में यह प्रक्रिया अलग हो सकती है। एक हफ्ते के बाद दर्द में कमी आ सकती है लेकिन असहजता एक महीने तक महसूस होती है।

अगर सीरियस टियरिंग में गहरे टांके लगे हों तो इसे पूरी तरह से ठीक होने में 6 से 8 हफ्ते का समय लग जाता है। एक महीने तक इसमें दर्द रहता है। जब टांके ठीक होना शुरू करते हैं, तब इनमें खुजली हो सकती है। 6वें सप्‍ताह के आसपास आप डॉक्‍टर से चेकअप जरूर करवाएं ताकि पता चल सके कि टांके ठीक हो रहे हैं या नहीं।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info