नॉर्मल पीरियड कितना होना चाहिए?pregnancytips.in

Posted on Thu 13th Oct 2022 : 09:51

कितने दिन पीरियड्स देरी से आना नॉर्मल है? (When it is normal to have delay in periods)

कई मह‍िलाओं को पीर‍ियड्स देरी से आने की समस्‍या होती है। आपके मन में भी सवाल उठता होगा क‍ि पीर‍ियड्स में देरी नॉर्मल है या नहीं? आपको बता दें क‍ि पीर‍ियड्स में देरी होना क‍िसी भी तरह से नॉर्मल नहीं है, इसके पीछे कई कारण होते हैं पर वो कारण कभी गंभीर तो कभी सामान्‍य हो सकते हैं। अगर पीर‍ियड्स में देरी 1 से 2 महीने से ज्‍यादा हो तो आपको डॉक्‍टर से संपर्क करना चाह‍िए, ऐसा ओवरी में गांठ या पीसीओएस के कारण हो सकता है वहीं सामान्‍य स्‍थ‍ित‍ि में मास‍िक चक्र 21 से 35 द‍िनों का होता है, उसमें से अगर आपकी साइकि‍ल 28 की है तो 30 तक तारीख न आना सामान्‍य है पर 40 द‍िन से ऊपर हो जाएं या प‍िछली तारीख के 6 हफ्तों तक अगली डेट न आए तो ये च‍िंता का व‍िषय है।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info