पुत्र प्राप्ति की दवा?pregnancytips.in

Posted on Tue 4th Jun 2019 : 11:57

पुत्रजीवक एक औषधि है जिसका सेवन संतान की प्राप्ति के लिए किया जाता है। संतान की प्राप्ति के लिए महिलाएं रूद्राक्ष की तरह इसके बीजों की माला गले में धारण करती हैं। इसके बीजों को धागे में गूथकर पुत्र प्राप्ति के लिए स्त्रियां गले में पहनती हैं। बच्चों के गले में भी पहनाती हैं जिससे वे स्वस्थ बने रहें।
दोस्तों बताए जाने वाले उपाय आयुर्वेदिक उपाय है. इसके लिए कुछ विशेष बातों का ध्यान रखने की आवश्यकता है।

सर्वप्रथम तो महिला को तला, भुना, मिर्च, मसालेदार और नॉनवेज भोजन छोड़ना होगा। ताकि उस का पाचन तंत्र मजबूत रहे। और जो आयुर्वेदिक औषधि वह प्रयोग कर रही है, वह शरीर में अच्छी तरह से पच सके।

इधर साथ ही साथ पुरुषों को भी इस तरह का भोजन करना चाहिए। जिससे कि उनका पुरुष तत्व मजबूत हो। उन्हें अपने भोजन में दूध और दूध से बनी चीजें जैसे कि दही पनीर मटका दूध से बनी और दूसरी चीजें मट्ठा प्रयोग में अधिक लाना चाहिए।

solved 5
wordpress 4 years ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info