प्रेगनेंसी में अल्ट्रासाउंड कब कब होता है?pregnancytips.in

Posted on Thu 2nd Sep 2021 : 15:20

प्रेगनेंसी में अल्ट्रासाउंड कब और कितनी बार करवाना चाहिए? जानें कितना जरूरी है समय पर अलट्रासाउंड

प्रेगनेंसी में अल्ट्रासाउंड कब और कितनी बार करवाना चाहिए? जानें कितना जरूरी है समय पर अलट्रासाउंड
अल्ट्रासाउंड इसलिए भी जरूरी होता है क्योंकि इससे डॉक्टर को ये समझने में मदद मिलती है कि मां की कोख में पल रहा बच्चे की ग्रोथ सही चल रही है या नहीं।



यूं तो प्रेगनेंसी का हर फेज बहुत ही ज्यादा देखभाल से जुड़ा होता है और इस दौरान सही जांच, डॉक्टर की सलाह और नियमित रूप से ली जाने वाली दवाओं का खास ख्याल रखना पड़ता है। प्रेगनेंसी के दौरान यूं तो हर जांच जरूरी होती है लेकिन गर्भावस्था में नियमित अल्ट्रासाउंड कराना भी हेल्दी प्रेगनेंसी का एक बहुत ही जरूरी हिस्सा है। अल्ट्रासाउंड इसलिए भी जरूरी होता है क्योंकि इससे डॉक्टर को ये समझने में मदद मिलती है कि मां की कोख में पल रहा बच्चे की ग्रोथ सही चल रही है या नहीं। इस लेख में हम आपको प्रेगनेंसी में अल्ट्रासाउंड से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्हें एक महिला के साथ-साथ पुरुष को जानना चाहिए तो आइए जानते हैं कुछ जरूरी जानकारियां।
कितने प्रकार के होते हैं अल्ट्रासाउंड

प्रेगनेंसी के दौरान एक महिला को कई प्रकार के अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी जाती है, जिसमें एनोमली स्कैन, डबल मार्कर, डॉप्लर जैसे अल्ट्रासाउंड प्रमुख होते हैं।
अल्ट्रासाउंड से होते हैं नुकसान?

अगर मेडिकल साइंस की मानें तो एक्सपर्ट इस बात की पुष्टि करते हैं कि प्रेगनेंसी के दौरान अल्ट्रासाउंड से किसी प्रकार के नुकसान की सम्भावना बेहद ही कम होती है। इसके अलावा इससे शिशु के स्वास्थ्य पर भी कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता है। डॉक्टर्स, हमेशा महिला की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ही अल्ट्रासाउंड की सलाह देते हैं। महिलाओं को प्रेगनेंसी के दौरान कुछ टेस्ट कराने होते हैं, जो प्रत्येक तिमाही में जरूरी होते हैं।

solved 5
wordpress 2 years ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info