प्रेगनेंसी में पीरियड जैसा दर्द होता है क्या?pregnancytips.in

Posted on Tue 11th Oct 2022 : 14:51


गर्भावस्था [प्रेगनेंसी ] में पेट दर्द | दूसरी तिमाही में पेट दर्द इन हिंदी |pregnancy me pet dard in hindi

pregnancy me pet me dard hona|गर्भावस्था का पहला महीना में पेट दर्द|गर्भवती महिला के चौथे महीने में दर्द क्यों होता है|pregnancy me pet ke upari hisse me dard

मां बनना हर किसी का सपना होता है जब हम मां बनने वाले होते हैं तो हमारे दिल में ढेरों प्रश्न आते हैं जब तक हम मां बन नहीं जाते हम हर रोज नई-नई समस्याओं से जूझते रहते हैं और जब भी हमें कई बार समस्याएं होती हैं हम झटपट से इंटरनेट निकालते हैं और उस पर सर्च करना शुरू कर देते हैं आज का हमारा विषय है गर्भावस्था के दौरान पेट दर्द क्यों होता है गर्भावस्था एब्डोमिनल पेन भी कहा जाता है|

मैं आपको बताना चाहूंगी मैं अभी 1 साल के बच्चे की मां हूं मेरे पास मां बनने से लेकर अब तक का जितना भी सफर है मैं आपके साथ हर सफर को सांझा करूंगी यदि आपके दिल में भी कोई भी प्रेगनेंसी से रिलेटेड प्रसन्न हो तो आप सकते हैं मैं कोशिश करूंगी कि आपके सभी प्रश्नों का जवाब दूं| आज का हमारा जो आर्टिकल है|

वह प्रेगनेंसी में पेट दर्द का है कि आखिर हमारे पेट में दर्द होता क्यों है मैं आपको यहां पर बताना चाहूंगी, 100 में से 90% महिलाएं होंगी जिनके पेट में हल्का फुल्का दर्द तो प्रेगनेंसी में रहता ही होगा| अब यह क्यों रहता है क्या यह खतरनाक तो नहीं होता है ऐसे बहुत से प्रश्न जो है वह हमारे दिमाग में आते हैं इन्हीं सभी प्रश्नों का हल देने के लिए आपको मेरा पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़ना होगा ताकि आपको गर्भावस्था में पेट दर्द की सारी जानकारी मिल सके|

प्रेगनेंसी में पीरियड जैसा दर्द होना क्या है?/गर्भावस्था में पेट दर्द के कारण

हमारे दिमाग में एक ही प्रश्न उठता है क्या गर्भावस्था में पेट दर्द होना सामान्य बात है देखिए जो गर्भावस्था में पेट दर्द होता है पहली तिमाही में पेट दर्द, दूसरी तिमाही में पेट दर्द या फिर तीसरी तिमाही में पेट दर्द| इसके अलग-अलग कारण हो सकते हैं| कई बार कुछ गर्भवती महिलाओं को पहले महीने में पेट दर्द होता है| कुछ महिलाओं को दूसरे महीने में पेट दर्द रहता है तथा कुछ गर्भवती महिलाओं को तीसरे महीने में पेट दर्द होता है| अब इसके क्या कारण हो सकते हैं| मेरे पास गर्भावस्था में पेट दर्द की जो भी जानकारी होगी मैं आपको बताना चाहूंगी|

पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होना : देखे कई बार क्या होता है गर्भावस्था में हमें हल्का हल्का सा पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होता रहता है| यह पेट दर्द क्यों होता है बहुत हल्का हल्का रहता है यानी कि बीच-बीच में हल्का सा दर्द उठना गर्भावस्था में महिलाओं को बहुत ज्यादा तेज दर्द होता है| मेरा मानना है कि यदि बहुत ही असहनीय दर्द हो रहा हो जो कि आप से सहा ना जा रहा हो| इसके लिए आपको तुरंत डॉक्टर के साथ संपर्क करना चाहिए जहां पर भी आपका गर्भावस्था का इलाज चल रहा है आपको तुरंत उसी डॉक्टर को दिखाना चाहिए ताकि आगे कोई गंभीर समस्या ना बने|

पेट के निचले हिस्से में दर्द होना: कई बार गर्भावस्था में हमें पेट के निचले हिस्से में दर्द होता है पेट के निचले हिस्से में दर्द इस प्रकार से होता है जैसे हम लोगों को जब मासिक धर्म आता है तो हमें हल्की-हल्की पेट के निचले हिस्से में पेन होती है यह वैसा ही हल्का हल्का सा दर्द रहता है कई बार यह तेज दर्द रहता है| यदि आपको बहुत ज्यादा जोर से दर्द ना हो रहा हो | तब ज्यादा चिंता की बात नहीं है|

पहली तिमाही में पेट दर्द: मैं आपको यहां पर बताना चाहती हूं यदि आपको पहले महीने में हल्का हल्का पेट में दर्द हो रहा है ज्यादा चिंता की बात तो नहीं है परंतु फिर भी आप एक बार डॉक्टर से कंफर्म जरूर कीजिए| क्योंकि पहले तुम्हारी एक ऐसा गर्भावस्था का समय होता है क्योंकि इस समय पर गर्भपात के सबसे ज्यादा चांसेस रहते हैं यदि हमारी पहली तिमाही अच्छे से निकल जाए तो फिर ज्यादा चिंता का विषय नहीं रहता है|

देखिए जब तुम्हारे पेट में दर्द होता है तो उसके बहुत से कारण हो सकते हैं उसका सही पता जो है वो डॉक्टर ही बता सकता है फिर भी यदि आपके पेट में ज्यादा दर्द हो रहा हो तो कई बार क्या होता है तो हो सकता है,गर्भाशय के बाहर विकसित हुई गर्भावस्था को अस्थानिक गर्भावस्था यानी एक्टोपीक प्रेग्नेंसी कहते हैं। इस वजह से आपके पेट में दर्द हो रहा हो| परंतु फिर भी आप चिंता ना करें|आपको डॉक्टर कुछ ना कहें आप किसी की बात में ना आए और ना ही इंटरनेट से कोई जानकारी एकत्रित करके उस पर अमल करें|

दूसरी तिमाही में पेट दर्द : हम आपको यहां पर यह बताना चाहते हैं दूसरे महीने में भी हल्का-फुल्का तो दर्द है वह आपके पेट में हो सकता है अब देखिए यदि आपको ज्यादा दर्द है तो आपको एकदम से डॉक्टर के पास जाना चाहिए ताकि डॉक्टर आपको देखकर बता सके कि आपको दर्द किस लिए हो रहा है कई बार तो यह दर्द बिल्कुल नॉर्मल होता है और यदि कोई चिंता का कारण हो तो डॉक्टर को दिखाने से उसका इलाज हो सकता है|

हम आपको यहां पर इंपॉर्टेंट बात यह भी बताना चाहते हैं कि कई बार क्या होता है जो आपका प्लेज़ेंटा होता है वो नीचे होता है जिसके कारण भी कई बार पेट में दर्द रहता है परंतु एकदम से अल्ट्रासाउंड में ही नहीं आ पाता है जवाब का तीसरा या चौथा महीना शुरू होता है तभी आप को यह बात क्लियर हो पाती है कि आपका प्लेसेंटा जो है वह थोड़ा नीचे हैं इसीलिए हम यह चाहते हैं कि आप एक बात जो भी आपको समस्या हो उसको एक बार डॉक्टर को जरूर दिखाएं और प्रेगनेंसी में अपने दर्द को इग्नोर ना करें|

तीसरी तिमाही में पेट दर्द :देखिए यदि आपको जब से आपकी प्रेग्नेंसी हुई है आपको हल्का हल्का पेट दर्द हो रहा है और अब आपको तीसरा महीना भी शुरू हो गया है और आपका पेट दर्द जो है वह नहीं जा रहा है यह प्रतिभा हल्का होता है केवल बहुत जोर का होता यदि आपको पेट तो नहीं जा रहा है तो यह भी कई बार हो सकता है कि कही आपका गर्भपात ना हो जाए इसलिए आपको यदि ज्यादा दर्द है और आपकी परेशानी नहीं जा रही है तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए और बिना ऐसे किसी की जानकारी के भी कुछ नहीं करना चाहिए |

जो आपको डॉक्टर सलाह देगा, आपको वही करना चाहिए क्योंकि जब आप प्रेग्नेंट होते हैं तो आपको किसी भी दर्द को हल्के में नहीं लेना चाहिए| छोटी मोटी दर्द ही बड़ी बीमारी का कारण बन जाते हैं इसलिए तुरंत आप जिसमें डॉक्टर के पास आपका चेकअप चल रहा ,उसको जाकर दिखाएं यदि आपको कोई समस्या नहीं भी होगी तब भी आप एकदम से दिमागी तौर पर निश्चिंत हो जाएंगे कि मैं बिल्कुल ठीक हूं|

प्रेगनेंसी के 5 महीने में पेट दर्द क्यों होता है,pregnancy me pet me dard hona, प्रेगनेंसी के चौथे महीने में पेट दर्द होना, गर्भावस्था में पेट दर्द के अलग-अलग कारण हो सकते हैं प्रेगनेंसी में किसी को चौथे महीने में या किसी को पांचवें में या 6 में महीने में भी हल्का हल्का दर्द जो है, वह होता रहता है| कई बार ऐसा होता है कि अभी हम प्रेग्नेंट हुए ही हैं और हमें जो दर्द है वह हल्का-हल्का रहेगा और अभी हमें पता भी नहीं होता है कि हम प्रेग्नेंट है प्रेगनेंसी होने पर यह जो दर्द होता है वह इस तरह का होता है कि जैसे हमें पीरियड आने वाले हो कई बार हमारे इस दर्द के कारण हमें पेशाब के साथ सफेद पानी भी आ जाता है जोकि गर्भावस्था के लिए खतरनाक हो सकता है इसलिए तुरंत ही जाकर हमें डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए ताकि हम इस पेट दर्द को ठीक कर सके और बच्चा जो हो वह सुरक्षित हो|

गर्भावस्था में जब हमें पेट दर्द होता है और हम डॉक्टर के पास जाते हैं तो सभी डॉक्टर का अलग-अलग पेशेंट को देखकर अपनी अपनी राय होती है यहां पर मैं आपको बताना चाहूंगी जब मेरे पेट दर्द हुआ था और मुझे ब्लीडिंग हुई थी तो डॉक्टर ने मुझे कुछ मेडिसिंस इंजेक्शन दिए थे जो कि मुझे हर हफ्ते में एक इंजेक्शन लगता था| नीचे जो मैंने एक पिक्चर लगाई है वह उस इंजेक्शन का नाम है,Hydroxyprogesterone pregnancy के दौरान लगाया जाता था|

गर्भावस्था में पेट दर्द का कारण

प्रेगनेंसी में पेट दर्द के क्या कारण हो सकते हैं , हमारी एक्टोपिक प्रेगनेंसी होती है यानी कि जो हमारा बच्चा होता है वह फैलोपियन ट्यूब में जाकर कंसीव हो जाता है, जिसके कारण हमें पेट में दर्द रहता है ,तो घबराने की जरूरत नहीं है आपको बता रही हूं कि ऐसा हो सकता है तब भी कई बार जो है वह पेट में दर्द रहती है| ऐसा होता है कि जैसे ही हम प्रेग्नेंट हुए होते हैं हमें पता नहीं होता है कि हम प्रेग्नेंट है और हम घर का सारा काम करते हैं| या हम अपनी जॉब पर जा रहे होते हैं हमने बहुत ज्यादा स्ट्रेस ले लिया होता है |

जिसके कारण जो हमें है वह आराम नहीं मिल पाता है और हमें पेट दर्द होना शुरू हो जाता है | शुरुआती 3 महीनों में हमें रेस्ट की बहुत ज्यादा जरूरत होती है| मेरा अपने एक्सपीरियंस ही है कि जब तक आपको 3 महीने पूरे ना हो जाए , पेट दर्द नहीं भी हो रहा है तब भी आपको पूरा आराम करना चाहि,जो बचा है, वह आपके pet में अच्छे से सेट हो जाए और आपको कोई भी तकलीफ ना हो|

महत्वपूर्ण जानकारी: यहां पर मैं आपको एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात बताना चाहती हूं गर्भावस्था के दौरान यदि आपको हल्का सा भी दर्द हो रहा है तो उसको आप नजरअंदाज ना करें और तुरंत ही डॉक्टर के पास पहुंचे क्योंकि यह हल्का हल्का दर्द जो है वह आपकी मिसकैरेज का कारण भी हो सकता है| इस तरह के कारण कई बार क्या होता है कि हमें सफेद रंग का पानी जो है वह योनि से गिरता है या फिर कई बार बिल्डिंग होने का खतरा रहता है जिससे कि अबॉर्शन होने का डर बना रहता है|

यदि आपको कहीं पर भी पेट में पहली तिमाही में पेट दर्द होना यह दूसरी तिमाही में पेट दर्द होना या फिर तीसरी तिमाही में दर्द पेट दर्द का होना जब कभी भी आपको पेट में दर्द रहता है भले ही वह आपकी गर्भावस्था के शुरू का समय हो और आपको पेट दर्द हो रहा हो तो आप इसको नजरअंदाज ना करें और जल्दी से अपने डॉक्टर के पास पहुंचकर तुरंत अपना इलाज कराएं

मैं आपको यह बताना चाहूंगी यह मैं आपके साथ अपना प्रेगनेंसी का एक्सपीरियंस बता रही थी ,आप अपने डॉक्टर से सलाह लें जो वह आपको बताया वही करें|


प्रेगनेंसी में क्या खाना चाहिए

आशा करती हूं आपको मेरा प्रेगनेंसी में पेट दर्द होने पर क्या करे? | करने का लेख पसंद आया होगा |यदि आपके मन में कोई भी किसी भी प्रकार का कुछ भी प्रशन है |आप नीचे कमेंटक्स में लिख सकते हैं |मेरे पास जितना भी अपना मां बनने का सफर है ,मैं आपके साथ जरूर सांझा करूंगी| मैं आपके लिए कामना करती हूं कि आप जल्दी ही एक स्वस्थ बच्चे की मां बन पाए|


Categories garbhavastha
Tags hydroxyprogesterone injection uses in hindi, गर्भवती महिला के चौथे महीने में दर्द क्यों होता है, गर्भावस्था में पेट दर्द हो तो क्या करें?, जल्दी गर्भावस्था के दौरान निचले बाएँ पेट में दर्द, दूसरी तिमाही में पेट दर्द in Hindi, पहली तिमाही में kamar दर्द, पहली तिमाही में पेट दर्द, पेट के निचले हिस्से में दर्द के कारण क्या है, पेट के राइट साइड में दर्द, प्रेगनेंसी में पीरियड जैसा दर्द होना क्या है, प्रेगनेंसी में पेट दर्द क्यों होता है
Post navigation
लेबर पेन [प्रसव पीड़ा ] शुरू होने के लक्षण | लेबर पेन कब शुरू होता है | labour pain ke lakshan
प्रेगनेंसी में ट्रिपल मार्कर टेस्ट क्या है | कब होता है | प्राइस | triple marker test pregnancy in hindi

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info