प्रेग्नेंट नहीं होने के लिए कौन सी गोली खानी चाहिए?pregnancytips.in

Posted on Tue 25th Oct 2022 : 10:19

गर्भनिरोधक गोलियों (Contraceptive Pills) में लेवोनोर्गेस्‍ट्रेल नामक एक हॉर्मोन का इस्तेमाल किया जाता है. इसे मॉर्निंग आफ्टर पिल भी कहा जाता है. अनचाहे प्रेग्नेंसी से बचने के लिए महिलाएं इस गोली का सेवन कर सकती हैं. इससे वह अनचाहे गर्भ के ठहरने से खुद को बचा सकती हैं.

खाने की गर्भनिरोधक गोलियां किस तरह काम करती हैं?

दो हार्मोन वाली मिश्रित गर्भनिरोधक गोलियां डिंब का उत्पादन बंद कर देती हैं। साथ ही, यह आपकी गर्भग्रीवा के चारों ओर के म्यूकस को गाढ़ा कर देता है जिससे शुक्राणु उसके पार नहीं जा सकते।

एक हार्मोन वाली मिनी पिल, केवल म्यूकस को गाढ़ा कर अपना काम करती हैं। किंतु खुराक के अनुसार कभी-कभार वे आपके डिंब का उत्पादन भी बंद कर देती हैं।
किसे, किसी भी प्रकार की गर्भनिरोधक गोली नहीं खानी चाहिए?

आपको किसी भी प्रकार की गर्भनिरोधक गोली नहीं खानी चाहिए, यदि:

आपको स्तन कैंसर हुआ हो
आपको खून के थक्का जमने की समस्या है, जिसका ठीक से इलाज नहीं हुआ हो
आप समझती हैं कि आप गर्भवती हैं (लेकिन यदि आप गर्भनिरोधक गोलियां खाती हैं और फिर भी गर्भवती हो गई हैं, तो इससे बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा होगा-

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info