बच्चे को सब कुछ खाने से कैसे रोकें?pregnancytips.in

Posted on Fri 11th Nov 2022 : 09:34

आमतौर पर मांएं छोटे बच्चों की डाइट एक जैसी रखती हैं। जबकि हर उम्र की जरूरत अलग होती है और उन्हें अलग-अलग तरह के आहार को अपनी डाइट में शामिल करने की आवश्यकता होती है। ऐसा न करने पर बच्चे को पूरा पोषण नहीं मिल पाता।


नतीजतन, बच्चा कमजोर रह जाता है। आज हम आपके लिए ऐसा इंडियन डाइट प्लान लाए हैं, जो आपके बच्चे को चुस्त-दुरुस्त बना देगा।

​हर बच्चे को क्यों जरूरी है डाइट प्लान

पोषक तत्व हर उम्र की जरूरत है। हर मां चाहती है कि उसका बच्चा ताकतवर, मजबूत और ऊर्जावान बना रहे साथ ही हमेशा सक्रिय रहे। यह सब बिना जरूरी पोषक तत्वों के संभव नहीं है।

इसलिए हर मां की यह जिम्मेदारी है कि बच्चे की डाइट ऐसी रखे, जिससे बच्चा सभी पौष्टिक सब्जियां खाएं। साथ ही उसकी जीवनशैली में ताउम्र के लिए कुछ अच्छी आदतों को शामिल करें।
​3 साल के बच्चे का डाइट चार्ट
3-

सोमवार का डाइट

नाश्ता : खीरा सैंडविच, एक गिलास दूध
लंच : टमेटो राइस, गोभी, रसम, दही
स्नैक्स : केला
डिनर : बथुआ दाल, बीन, रोटी

मंगलवार का डाइट

नाश्ता : किशमिश और अखरोट से बना दलिया, एक गिलास दूध
लंच : रस्सेदार छोले, गाजर और मटर की सब्जी, चावल, दही
स्नैक्स : आम
डिनर : मशरूम और पनीर की सब्जी, चावल

यह भी पढ़ें : दो साल के बच्चे के लिए हफ्तेभर का डाइट चार्ट, कमजोरी, दुबलापन और आलस होगा दूर, तेजी से बढ़ेगा बच्चा
​3 साल के बच्चे को क्या खिलाना चाहिए
-

बुधवार को क्‍या खिलाएं

नाश्ता : इडली साम्भर, एक गिलास छाछ
लंच : लेमन राइस, नारियल और बीन की सब्जी, दही
स्नैक्स : संतरा
डिनर : मसूर दाल, परवल की सब्जी, रोटी, अनार का रायता

बृहस्पतिवार का आहार

नाश्ता : मेथी का पराठा और दही, एक गिलास दूध
लंच : वेजिटेबल पुलाव, अनानास का रायता
स्नैक्स : सेब
डिनर : कच्चे केले से बने कोफ्ते की ग्रेवी, पनीर और शिमला मिर्च की सब्जी, चावल

​3 साल के बच्चे का भोजन चार्ट


शुक्रवार का आहार

नाश्ता : बीन्स, गाजर, नारियल से बना सूजी का उपमा, एक गिलास छाछ
लंच : राजमा, भिंडी, जीरा राइस, दही
स्नैक्स : अमरूद
डिनर : सब्जी का सूप, अप्पम

शनिवार का आहार चार्ट

नाश्ता : दही के साथ मूंगदाल का चीला, एक गिलास दूध
लंच : बेसन के गट्टे की सब्जी, टिंडे की सब्जी, चावल, दही
स्नैक्स : नाशपाती
डिनर : आलू और मटर की सब्जी, कद्दू की सब्जी, मिस्सी रोटी

रविवार का प्‍लान

नाश्ता : पोहा, एक गिलास दूध
लंच : सोया बीन और आलू की रस्सेदार सब्जी, कैरेट राइस
स्नैक्स : अंगूर
डिनर : सब्जियों से बनी खिचड़ी, खीरे का रायता

​बच्चे को खाना कैसे खिलाएं

तीन साल की उम्र तक बच्चे काफी कुछ खाने लगते हैं और धीरे-धीरे उनकी खानपान की आदतें विकसित होने लगती हैं। यदि अब तक आपका बच्चा बहुत सारी हेल्दी चीजें नहीं खाता है, तो खिलाने की कोशिश करें। ध्यान रखें कि बच्चे को जबरन कोई चीज न खिलाएं।

कोई नई सब्जी या फल बच्चे को खिलाना है, तो धैर्य बनाए रखें। थोड़ा-थोड़ा करके शुरू करें। जैसे ही बच्चे को उसका स्वाद पसंद आएगा, वह खाने लगेगा।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info