बच्चेदानी में दर्द होने का कारण?pregnancytips.in

Posted on Sat 23rd Oct 2021 : 11:33

मेरे गर्भाशय में जबरदस्त दर्द होता है, क्या समस्या हो सकती है?

पिछले एक महीने से मेरे गर्भाशय एरिया में जबरदस्त दर्द हो रहा है। हालांकि, मैं बिना किसी खुजली या रक्तस्राव या डिस्चार्ज के ठीक से पेशाब कर पा रही हूं। क्या कुछ छिपी हुई समस्या हो सकती है?​


सवाल: मेरी आयु 38 साल है। पिछले एक महीने से मेरे
Video Player is loading.
यूटरस एरिया में जबरदस्त दर्द हो रहा है। यह उठता है और चला जाता है। लेकिन जब दर्द आता है, तो तेज और पीड़ादायक होता है। हालांकि, मैं बिना किसी खुजली या रक्तस्राव या डिस्चार्ज के ठीक से पेशाब कर पा रही हूं। क्या कुछ छिपी हुई समस्या हो सकती है?


जवाब: आम तौर पर जब गर्भाशय में मांसपेशियां कस जाती हैं या सिकुड़ जाती हैं, तब ऐंठन और दर्द महसूस होता है - अक्सर मासिक धर्म के दौरान। चूंकि मुझे आपके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, इसलिए यदि दर्द लगातार और गंभीर है तो कृपया एक स्त्री रोग विशेषज्ञ को दिखाएं। क्योंकि यह एंडोमेट्रियोसिस का संकेत हो सकता है। आपको निश्चित रूप से एक जांच करवाने की जरूरत है।

पीरियड के आखिरी दिन पत्नी संग Sex किया था, तभी से रुक-रुककर ब्लीडिंग हो रही है, क्या करें?

solved 5
wordpress 2 years ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info