ब्रेस्ट से पानी आना इन हिंदी?pregnancytips.in

Posted on Thu 9th Apr 2020 : 02:55

Nipple Discharge: किन स्थितियों में सामान्य और कब खतरनाक हो सकता है निपल से डिस्चार्ज होना, जानें हर जरूरी बात

निपल से डिस्चार्ज होना खासतौर पर उस स्थिति में जब कोई महिला प्रेग्नेंट भी ना हो और बच्चे को स्तनपान भी ना करा रही हो, सेहत के लिए अच्छा संकेत तो नहीं है। लेकिन कई बार यह लाइफस्टाइल से जुड़ी कुछ खास गतिविधियों के कारण भी हो सकता है...

breast and nipple discharge reason and when it is a sign of cancer in hindi
Nipple Discharge: किन स्थितियों में सामान्य और कब खतरनाक हो सकता है निपल से डिस्चार्ज होना, जानें हर जरूरी बात


जो युवा महिलाएं बच्चे को ब्रेस्ट फीडिंग नहीं करा रही हों अगर उन्हें निपल से डिस्चार्ज होने लगे तो यह उनकी सेहत के गिरते स्तर का संकेत है। इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए। साथ ही इससे घबराना भी नहीं चाहिए। क्योंकि इसका इलाज संभव है और आसान भी। यहां जानें, स्तनपान ना करानेवाली या ना करानेवाली महिलाओं में आखिर क्यों निपल से डिस्चार्ज होने लगता है और यह कब किसी घातक बीमारी का संकेत होता है...
ऐसा डिस्चार्ज कभी नॉर्मल नहीं होता

-निप्पल से ब्लड आना या ब्लड मिक्स होकर लिक्विड का रिसाव होना किसी भी स्थिति में सामान्य नहीं होता है।

-अगर किसी महिला या लड़की को केवल एक निपल से डिस्चार्ज की समस्या हो रही हो तो यह स्थिति कभी भी सामान्य नहीं होती है। इससे पहले कि कोई बीमारी आपके शरीर में अपना घर बनाए आप डॉक्टर से तुरंत मिलें।
डिस्चार्ज होने पर दिमाग में रखें ये बातें

- इससे पहले की हम निपल से डिस्चार्ज होने की वजहों पर बात करें, एक बात जरूर जान लीजिए कि आपके निपल से होनेवाला डिस्चार्ज किसी रुटीन ऐक्टिविटी की वजह से है या किसी बीमारी का संकेत है, इसकी जांच अपनी डॉक्टर से ही कराएं।

-डिस्चार्ज के कारण परेशान ना हों। जब आप डॉक्टर से मिलेंगी तो वह आपको बता देंगी कि सामान्य चेकअप से ही आपकी परेशानी दूर हो जाएगी या आपको कोई खास टेस्ट कराना होगा।

-डिस्चार्ज के रंग को देखकर यह अंदाजा लगाना कि यह सामान्य है या नहीं, सही नहीं है। क्योंकि क्लियर और ट्रांसपैरंट रंग का डिस्चार्ज भी आपके शरीर में पल रहे किसी रोग का संकेत हो सकता है। इस तरह की लापरवाही करके अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ ना करें।
इतने रंगों का हो सकता है डिस्चार्ज

-निपल से आनेवाले द्रव या लिक्विड का रंग ब्लड की तरह लाल हो सकता है। साथ ही यह ब्लड भी हो सकता है।

-निपल से आनेवाला द्रव हल्के पीले रंग का, हल्के हरे रंग का, दूध की तरह सफेद या पानी की तरह एकदम ट्रांसपैरंट भी हो सकता है।
सामान्य स्थितियों में होनेवाला डिस्चार्ज

-आमतौर पर सामान्य स्थितियों में होनेवाला निपल डिस्चार्ज दोनों निपल से होता है। साथ ही यह आमतौर पर तब आता है, जब निपल पर दबाव पड़ता है।

-दबाव पड़ने या सक करने दौरान निपल से होनेवाला डिस्चार्ज निपल के सामान्य स्थितियों में आ जाने पर स्वत: ही बंद हो जाती है।

-जबकि असामान्य तौर पर होनेवाला निपल डिस्चार्ज आमतौर पर बिना किसी दबाव के भी होता रहता है।

-साथ ही अगर निपल को दबाया जाए तो इस दौरान फ्लो अधिक हो सकता है। दर्द या दुखन भी हो सकती है।

-आपके निपल से होनेवाला डिस्चार्ज सामान्य है या किसी बीमारी की वजह से, यह डॉक्टर जांच के बाद ही बता सकती है।

-अगर डॉक्टर आपसे कहे कि आपको इलाज की जरूरत है तब भी परेशान ना हों और इस बात का ध्यान रखें कि सही चिकित्सा मिलने पर आपकी समस्या दूर हो जाएगी।
निपल डिस्चार्ज की कुछ खास वजहें

-आमतौर से महिलाओं को निपल से डिस्चार्ज होने की समस्या प्रेग्नेंसी यानी गर्भावस्था के दौरान होती है।

-प्रेग्नेंसी के अंतिम महीनों में महिलाओं को निपल से द्रव आने की शिकायत होती है। यह लिक्विड दूध जैसा सफेद भी हो सकता है और पानी जैसा क्रिस्टल क्लियर भी।

-महिलाएं जब अपने बच्चे को ब्रेस्ट फीडिंग कराना बंद करती हैं तो इसके कुछ समय बाद तक उन्हें निपल से दूध जैसा डिस्चार्ज होने की दिक्कत हो सकती है।

-कई बार गैर जरूरी उत्तेजना के कारण भी निपल से लिक्विड आने की समस्या हो जाती है। जैसे जॉगिंग या एक्सर्साइज करते वक्त आपकी ब्रा से आपके निपल्स का लगातार रगड़ना या छिलना।
हर डिस्चार्ज कैंसर का संकेत नहीं

-ऐसी कई वजह होती हैं, जिनके चलते निपल से डिस्चार्ज शुरू हो सकता है। जरूरी नहीं हर डिस्चार्ज कैंसर जैसी घातक बीमारी से ही जुड़ा हो।

-अगर आपकी डॉक्टर को लगेगा कि आपके निपल से होनेवाला डिस्चार्ज सामान्य नहीं है तो आगे किस तरह का इलाज और जांच आपको चाहिए होगी, इसके लिए वही आपको सही सुझाव दे सकती हैं।

-ऐसा नहीं है कि निपल से डिस्चार्ज के पीछे हमेशा केवल एक ही वजह रहती है। निपल डिस्चार्ज का कारण एक साथ कई वजह भी हो सकती हैं। जो सभी मिलकर निपल से द्रव के बाहर आने की वजह बन सकती हैं।
डिस्चार्ज की सही वजह

-अगर आपकी डॉक्टर को आपके निपल से होनेवाला डिस्चार्ज किसी बीमारी का संकेत लगता है तो वह आपको कुछ टेस्ट्स के लिए कह सकती हैं।

-इन टेस्ट्स में आपके निपल से आनेवाले डिस्चार्ज की लैब में जांच, आपके ब्लड की जांच, मैमोग्राफी, आपके दोनों ब्रेस्ट का अल्ट्रासाउंड आदि शामिल हो सकते हैं।

-इनके अलावा आपकी जांच में आपके ब्रेन की स्कैनिंग या आपके निपल की स्मॉल सर्जरी भी शामिल हो सकती है।
असामान्य डिस्चार्ज के संभव कारण

-निपल से होनेवाले असामान्य डिस्चार्ज के लिए कई अलग-अलग कारण हो सकते हैं। जैसे फाइब्रोसिस्टिक बेस्ट चेंज। यह एक ऐसी प्राकृतिक प्रक्रिया होती है, जिसमें स्तन के तंतुओं (टिश्यूज) में परिवर्तन होता है।

-फाइब्रोसिस्टिक बेस्ट चेंज के दौरान किसी महिला के स्तन में रेशेदार टिश्यू बनने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है, जो आगे चलकर किसी गांठ के रूप में विकसित हो सकती है।

-इसके अलावा फाइब्रोसिस्टिक बेस्ट चेंज से आपके स्तन में लंप्स (ऊतकों की मुलायम गांठें) या ब्रेस्ट के टिश्यूज में थिकनेस आ सकती है।

हालांकि ये स्थितियां इस बात की तरफ इशारा नहीं करती हैं कि आपको कैंसर का रोग है।

- ये लंप्स और थिकनेस आपके ब्रेस्ट में दर्द और खुजली के साथ ही डिस्चार्ज की वजह भी हो सकते हैं। इन्हें इलाज द्वारा ठीक किया जा सकता है।
गैलेक्टोरिया (Galactorrhea)
-galactorrhea

गैलेक्टोरिया: इस नाम से डरने की जरूरत नहीं है। मेडिकल की भाषा में उस स्थिति को गैलेक्टोरिया कहते हैं, जब कोई महिला बच्चे को ब्रेस्ट फीडिंग ना करा रही हो लेकिन उसके निपल से दूध या दूध जैसा दिखनेवाला द्रव निकलता है।

-यह अपने आपमें कोई बीमारी नहीं है। लेकिन किसी छिपी हुई बीमारी का संकेत हो सकती है। जैसे, पिट्यूट्री ग्लैंड में ट्यूमर।

-कई बार हॉर्मोन्स संबंधी दवाओं और साइकोट्रोपिक ड्रग्स यानी ऐसी दवाइयां जो व्यक्ति के मन और व्यवहार को प्रभावित करती हों। इनके प्रभाव से भी निपल डिस्चार्ज की दिक्कत हो सकती है।

-कुछ हर्ब्स का सेवन जैसे ऐनिस (मोटी सौंफ) या सौंफ के सेवन से, थायरॉइड की वजह से या फिर नशीली चीजों के सेवन से भी यह दिक्कत हो सकती है।
इंफेक्नश भी होता है डिस्चार्ज की वजह

-निपल डिस्चार्ज में पस या मवाद का आना इस बात का संकेत होता है कि आपके ब्रेस्ट में किसी तरह का इंफेक्शन हो गया है। इस स्थिति को मैस्टाइटिस कहते हैं।

-मैस्टाइटिस आमतौर पर उन महिलाओं में होनेवाली समस्या है, जिन्होंने बच्चे को फीडिंग कराई हो। लेकिन यह उन महिलाओं में भी हो सकती है, जिन्होंने कभी फीडिंग ना कराई हो।

- जब किसी महिला को मैस्टाइटिस की दिक्कत होती है तो उन्हें ब्रेस्ट में सूजन, रेडनेस की दिक्कत भी होती है। साथ ही ब्रेस्ट छूने में सामान्य से गर्म महसूस होता है।
इंट्रॉडक्टल पेपिलोमा

-इंट्रॉडक्टल पेपिलोमा: यह पेपिलोमा इस तरह की स्थिति होती है, जिसमें ब्रेस्ट की धमनियों में गैरजरूरी बढ़ाव हो जाता है। लेकिन अच्छी बात यह है कि यह कैंसर नहीं होता है।

-यह उन महिलाओं में पाई जानेवाला एक सामान्य समस्या है, जिन्हें निपल से डिस्चार्ज हो रहा हो। इससे ब्रेस्ट में सूजन की समस्या हो जाती है और निपल से ऐसा डिस्चार्ज होने लगता है, जिसमें ब्लड भी मिक्स होता है और यह काफी चिपचिपा हो सकता है।
निपल डिस्चार्ज और ब्रेस्ट कैंसर में कनेक्शन

-ज्यादातर निपल डिस्चार्ज केस सामान्य होते हैं और किसी स्वास्थ्य समस्या की वजह से होते हैं। हालांकि ऐसी भी कुछ स्थितियां होती हैं, जब यह डिस्चार्ज किसी तरह के ब्रेस्ट कैंसर का संकेत हो सकता है।

-निपल डिस्चार्ज के बारे में एक्पर्ट्स का कहना है कि ट्रीटमेंट के हिसाब से ऐसी स्थिति मरीज के लिए बेहतर होती है, जिसमें निपल से डिस्चार्ज के साथ ही ब्रेस्ट में लंप या थिकनेस भी हो। या फिर इस डिस्चार्ज की वजह असामान्य मैमोग्रफी हो।

-ब्रेस्ट कैंसर भी कई तरह के होते हैं। इनमें से इंट्रॉडक्टल कार्सिनोमा ब्रेस्ट कैंसर का वह प्रकार है, जिसमें निपल से डिस्चार्ज होता है। यह कैंसर ब्रेस्ट की उन धमनियों में पनपता है, जो निपल के ठीक नीचे होती हैं।

-स्तन कैंसर का एक और रूप है, जिसमें निपल से डिस्चार्ज हो सकता है, यह है पगेट डिजीज। हालांकि इस प्रकार का कैंसर बहुत दुर्लभ होता है।

-पगेट डिजीज कैंसर पनपता तो ब्रेस्ट के अंदर है लेकिन बाद में यह मूव करके निपल में आ जाता है। इस बीमारी में निपल के साथ ही निपल के चारों तरफ के घेरे (एरिओला) से भी खून निकलने या खून का रिसाव होने की दिक्कत होने लगती है।

solved 5
wordpress 4 years ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info