मनुष्य में गर्भनिरोधक क्यों आवश्यक है?pregnancytips.in

Posted on Mon 8th Apr 2019 : 02:17

इसे सुनेंरोकेंसबसे सरल शब्दों में गर्भनिरोधक विधियों के माध्यम से गर्भनिरोधक का उद्देश्य गर्भावस्था को रोकना है। जन्म नियंत्रण के सभी प्रकार शुक्राणु को एक अंडे तक पहुंचने और निषेचन से रोकते हैं। गर्भनिरोधक आपको और आपके साथी को यह तय करने में मदद करता है कि आप कब बच्चे पैदा करना चाहते हैं।
परिवार नियोजन कैसे करें?

गर्भनिरोधक गोलियां, जिन्हें महिला को प्रतिदिन लेना पड़ता है |
इंजेक्शन, जो कुछ महीनों के बाद दिए जाते हैं |
एम्प्लान्ट्स, जिन्हें महिला का बांह में, त्वचा के नीचे लगा दिया जाता है और ये कई वर्षों तक प्रभावशाली रहते हैं |

गर्भ निरोधक उपाय कौन कौन से हैं?

गर्भनिरोधक गोलियां (Contraceptive Pills) महिलाओं में ये गर्भनिरोध का सबसे प्रचलित तरीका है।
प्रोजेस्टिन की गोलियां (Progestin Pills)
वैजाइनल रिंग (Vaginal Ring)
कॉन्डोम (Condom)
हॉर्मोन के इंजेक्शन (Hormonal Shots)
कॉपर टी (Copper-T)
मॉर्निंग आफ्टर पिल्स (Emergency Contraceptive)
फर्टिलिटी काउंट (Fertility count)
गर्भनिरोधक उपाय क्या होते है विभिन्न प्रकार के गर्भनिरोधकों उपायों का वर्णन कीजिए?

इसे सुनेंरोकेंमगरमच्छ का मल प्राचीन मिस्र की प्रेमातुर महिलाएं मगरमच्छ के मल का इस्तेमाल गर्भ रोकने लिए करती थीं. महिलाएं मगरमच्छ के मल का इस्तेमाल पेसरिज़ (वजाइना में इसे इन्फेक्शन या गर्भ से बचने के लिए डालना) के रूप में करती थीं. 1850 ईसा पूर्व के दस्तावेजों के मुताबिक इस तरीके का इस्तेमाल गर्भनिरोधक के रूप में किया जाता था.
गर्भधारण रोकने के लिए क्या करना चाहिए?

प्रेग्नेंसी से बचाने में कारगर हैं ये 8 तरीके, किए जाते हैं खूब पसंद

1/9. प्रेग्नेंसी से बचाव के 8 पॉप्युलर तरीके
2/9. ​स्पर्मीसाइड टैबलेट
3/9. ​सेफ दिनों में सेक्स और कॉन्डम का इस्तेमाल
4/9. विदड्रॉ टेक्नीक
5/9. ​इंट्रायूटराइन डिवाइस (IUD)
6/9. ​इंट्रायूटराइन सिस्टम (IUS)
7/9. ​बर्थ कंट्रोल इम्प्लांट
8/9. ​स्पंज

क्या गर्भनिरोधक का उपयोग न्यायोचित है?

इसे सुनेंरोकेंहां, गर्भनिरोधकों का उपयोग न्यायोचित हैं क्योंकि विकासशील देशों की बढ़ती जनसंख्या से पूरे विश्व में पर्यावरण के लिए खतरा बढ़ा रहा है। जिन देशों की जनसंख्या बढ़ रही है वहां मूलभूत सुविधाएँ ; जैसे – खाद्य , कपड़ा , मकान आदि का अभाव हो रहा है , इसलिए सरकारों पर दबाव बना हुआ है कि जनसंख्या नियंत्रित की जाए।

इसे सुनेंरोकेंविकासशील देशों में गर्भनिरोध के प्रयोग से मातृत्व मृत्यु में 40% ( में लगभग 270,000 लोगों को मौत से बचाया गया) की कमी आयी है और यदि गर्भनिरोध की मांग को पूरा किया जाए तो 70% तक मौतों को रोका जा सकता है।
क्या गर्भ निरोधक का उपयोग न्यायोचित है कारण बताइए?

इसे सुनेंरोकेंगर्भ निरोधक का प्रयोग परिवार नियोजन में सहायक हें जिससे परिवार के सभी सदस्यों का लाभ होता है । मानव समष्टि की जनसंख्या में वृद्धि पर नियंत्रण सम्भव हें । यांत्रिक विधियों द्वारा गर्भ निरोध एसटीडी रोगों से सुरक्षा प्रदान करता है । इनके प्रयोग से कोई हानिकारक प्रभाव नहीं होते ।

solved 5
wordpress 5 years ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info