महिलाएं कितनी उम्र तक मां बन सकती है?pregnancytips.in

Posted on Wed 11th Aug 2021 : 05:26

महिला किस आयु तक गर्भवती हो सकती है? - Up to what age can a woman get pregnant in Hindi?

सुनिए कई बार आवाज़ आने में कुछ क्षण का विलम्ब हो सकता है!

प्रेगनेंसी महीने से ⇨
पहला महीना दूसरा महीना तीसरा महीना चौथा महीना पांचवा महीना छठा महीना सातवा महीना आठवा महीना नौवा महीना

प्रेगनेंसी सप्ताह से ⇨
प्रेग्नेंट होने का तरीका 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 बच्चों के नाम

महिला की उम्र और उसके गर्भवती होने के बीच गहरा संबंध होता है. शोध कहते हैं कि उम्र बढ़ने के साथ-साथ महिला के गर्भवती होने की संभावना भी कम होती जाती है. वैज्ञानिक आधार पर डॉक्टरों का कहना है कि किसी किशोरी के पीरियड्स आते ही उसका रिप्रोडक्टिव सिस्टम भी एक्टिव हो जाता है. इस तरह एक महिला मेनोपॉज दौर में पहुंचने से पहले तक शिशु को जन्म देने में सक्षम होती है. इस आधार पर एक महिला की रिप्रोडक्टिव आयु 12 वर्ष से लेकर लगभग 51 वर्ष तक मानी गई है.

आज इस लेख में हम इसी विषय पर चर्चा करेंगे और जानेंगे कि एक महिला कितनी उम्र तक गर्भवती हो सकती है -
महिला के गर्भवती होने की समय सीमा
35 वर्ष से अधिक की आयु में गर्भवती होने पर जोखिम
सारांश

महिला किस आयु तक गर्भवती हो सकती है? के डॉक्टर
महिला के गर्भवती होने की समय सीमा

कोई भी महिला मेनोपॉज की उम्र तक शिशु को जन्म देने में सक्षम होती है, लेकिन गर्भावस्था के लिए सबसे सही समय 20 से 35 वर्ष के बीच का माना गया है. ऐसा इसलिए, क्योंकि उम्र बढ़ने के साथ-साथ महिला के गर्भवती होने क्षमता कम होने लगती है. इस बात को कुछ तथ्यों के जरिए नीचे विस्तार से समझाया गया है -

20 वर्ष व इससे अधिक उम्र की स्वस्थ महिला के गर्भवती होने की संभावना 25 प्रतिशत तक होती है, जिसे सबसे बेहतर माना गया है.
30 से लेकर 35 वर्ष की स्वस्थ महिला के गर्भवती होने की संभावना घटकर 20 प्रतिशत रही जाती है, जिसे चिंता का विषय नहीं माना जाता है.
वहीं, 35 वर्ष के बाद स्वस्थ महिला के गर्भवती होने की संभावना सिर्फ 15 प्रतिशत रह जाती है.
इसी प्रकार 40 वर्ष व उससे अधिक आयु की स्वस्थ महिला के गर्भवती होने की संभावना महज 5 प्रतिशत रह जाती है.
जन्म के समय महिला के शरीर में प्राकृतिक रूप से करीब 20 लाख एग्स होते हैं, जो साल दर साल कम होते जाते हैं. 37 वर्ष के होने पर इन एग्स की संख्या घटकर 25,000 रह जाती. वहीं, 50 वर्ष से अधिक होते ही ये एग्स सिर्फ 1,000 बचते हैं. उम्र बढ़ने के साथ-साथ इन एग्स की क्वालिटी भी कम होने लगती है.
बढ़ती उम्र के साथ महिला को एंडोमेट्रियोसिस और ट्यूबल डिजीज जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं, जिसका असर सीधा प्रजनन क्षमता पर पड़ता है.
इसके अलावा, स्मोकिंग, रेडिएशन और कीमोथेरेपी जैसे कैंसर के इलाज व पेल्विक इंफेक्शन भी गर्भवती होने की क्षमता को प्रभावित कर सकता है.
35 वर्ष से अधिक की आयु में गर्भवती होने पर जोखिम

इस उम्र में गर्भवती होने पर महिला को निम्न प्रकार की शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है -

जेस्टेशनल डायबिटीज
हाई ब्लड प्रेशर
प्री-एक्लेमप्सिया
प्लेसेंटा प्रिविआ
मिसकैरेज
प्रीमैच्योर डिलीवरी
स्टिलबर्थ
सिजेरियन डिलिवरी
डिलीवरी के बाद हेवी ब्लीडिंग
जन्म के बच्चे का कम वजन
डाउन सिंड्रोम जैसी क्रोमोसोम समस्या
सारांश

महिला पीरियड्स की शुरुआत से लेकर मेनोपॉज तक गर्भवती हो सकती है. फिर भी बेहतर यही माना गया है कि महिला 35 वर्ष से अधिक की होने पर गर्भवती होने का जोखिम न ले. इससे मां होने वाले शिशु दोनों को नुकसान हो सकता है. अगर कोई महिला बढ़ती उम्र में गर्भवती होना चाहती है, तो उसे प्लानिंग से पहले गायनोकोलॉजिस्ट की सलाह जरूर लेनी चाहिए.

solved 5
wordpress 2 years ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info