मिफेप्रिस्टोन लेने के बाद ब्लीडिंग कब शुरू होगी?pregnancytips.in

Posted on Tue 25th Oct 2022 : 10:17

सबसे भारी रक्तस्राव आमतौर पर उस दिन होता है जब आप मिसोप्रोस्टोल लेते हैं, लेकिन अनियमित, हल्का रक्तस्राव गर्भपात के बाद कुछ हफ्तों तक जारी रह सकता है।

मिसोप्रोस्टोल की वजह से जी मचलाना, दस्त और/अथवा हल्का बुखार हो सकता है। रक्तस्राव और मरोड़ें माहवारी की तुलना में काफी अधिक हो सकते हैं। यह गोलियां लेने के लगभग 2 से 6 घंटे बाद शुरू होता है। प्रायः 1 से 2 सप्ताह तक रुक-रुक कर हल्का खून निकल सकता है।
अनवांटेड किट को असर दिखाने में लगभग २४-४८ घंटे लगते हैं। एक बार जब यह काम करना शुरू कर देता है तो आपको गर्भाशय से रक्तस्राव का अनुभव होगा। दवा को अपना असर दिखाने में २४-४८ घंटे लग सकते हैं और आपको स्पॉटिंग या ब्लीडिंग का अनुभव हो सकता है।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info