10 महीने में क्या होता है?pregnancytips.in

Posted on Fri 21st Oct 2022 : 16:43

प्रेगनेंसी के 10वें महीने के बारे में ये बातें जानकर चौंक जाएंगे आप
कुछ महिलाओं की डिलीवरी नौ महीने पूरे होने के बाद भी नहीं होती है। ये महिलाएं अपने दसवें महीने में कदम रख चुकी होती हैं।
आमतौर पर यही कहा जाता है कि गर्भावस्‍था के नौ महीने होते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। जेस्‍टेशनल पीरियड 38 से 40 सप्‍ताह का होता है और हर महीने में चार सप्‍ताह होते हैं इसलिए दस महीने हुए। जब गर्भावस्‍था 40 सप्‍ताह तक पहुंच जाती है तो इसे नौ महीने की जगह दसवां महीना कहा जाता है।प्रेगनेंसी का 37वां सप्‍ताहपिछले कुछ हफ्तों की तुलना में अब आपका वजन थोड़ा और बढ़ जाएगा। एड़ियों, हाथों और पैरों में फ्लूइड रिटेंशन के कारण सूजन आने लगी होगी। 37वें सप्‍ताह में शिशु के मस्तिष्‍‍क का बहुत तेजी से विकास होता है। अब उसका वजन लगभग 300 ग्राम होगा।इस सप्‍ताह में प्रेगनेंट महिला को सिरदर्द और पेट दर्द हो सकता है। इससे निपटने के लिए योग और ब्रीदिंग एक्‍सरसाइज करें।प्रेगनेंसी का 38वां सप्‍ताहइस समय शिशु को गर्भ के अंदर मूव करने के लिए जगह नहीं मिल पा रही है। उसका वजन 3 किलोग्राम के आसपास है। अब उसके पास और बढ़ने के लिए जगह नहीं है। लेकिन हां, उसका वजन जरूर बढ़ सकता है।अगर आपको एक मिनट तक और हर 10 मिनट में या इससे कम समय में पेट में दर्द उठ रहा है तो जल्‍द ही आपकी डिलीवरी होने वाली है।प्रेगनेंसी का 39वां सप्‍ताहइस हफ्ते में आपको अपना वजन बहुत ज्‍यादा बढ़ा हुआ लग सकता है। वॉटर रिटेंशन के बढ़ने के कारण आपको अत्‍यधिक सूजन भी होगी। इस समय आपको बहुत ज्‍यादा आराम करने की जरूरत है। अब शिशु का विकास पूरा हो चुका है और अब वो किसी भी समय जन्‍म ले सकता है। शिशु का वजन अब 3 किलो और लंबाई 48 सेमी है।प्रेगनेंसी का 40 और 41वां सप्‍ताह
अगर अभी तक आपकी डिलीवरी नहीं हुई है तो घबराने की जरूरत नहीं है। डिलीवरी डेट ज्‍यादा दूर नहीं है। इस समय पेशाब करते समय जलन और हल्‍का बुखार हो सकता है। अब शिशु का वजन 3 से 3.5 किलो है और लंबाई 50 सेमी है। अगर आपको इस समय मूत्र संक्रमण या बहुत ज्‍यादा डिस्‍चार्ज हो रहा है तो तुरंत डॉक्‍टर को बताएं।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info