2 महीने के बच्चे को कैसे सुलाएं?pregnancytips.in

Posted on Tue 18th Oct 2022 : 14:36

नवजात शिशु को सुलाने के लिए इन ट्रिक्स को आजमाएं

नवजात बच्चे का ध्यान रखने के दौरान सबसे बड़ा टास्क होता है कि बच्चे को सुलाना। अगर आप न्यू पैरंट हैं तो आप इस मुश्किल स्थिति से बखूबी वाकिफ होंगे। इन ट्रिक्स को आजमाकर आप भी बन जाएंगे नवजात शिशु को सुलाने में एक्सपर्ट, जानें।

sleep
नवजात शिशु को सुलाने के ट्रिक्स
घर में छोटा बच्चा आया नहीं कि सबसे पहले पैरंट्स की नींद गायब हो जाती है। लेकिन इन सबके बीच नवजात शिशु के बेहतर विकास के लिए अच्छी और गहरी नींद बेहद जरूरी है। जब तक बच्चा नहीं सोएगा, पैरंट्स भी नहीं सो सकते। लिहाजा हम आपको कुछ टिप्स और ट्रिक्स बता रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने नवजात बच्चे को आसानी से सुला पाएंगे और बच्चे को भी आएगी अच्छी और गहरी नींद।

सोने की रूटीन
हर रात अलग-अलग समय पर बच्चे को सुलाने की बजाए सोने का एक टाइम फिक्स कर लें और उस दौरान बच्चे को लोरी सुनाएं, गर्म पानी में कपड़ा भिगोकर बच्चे का बदन पोछें, कंधे पर लेकर इधर-उधर घुमाएं, आप इनमें से कोई भी ट्रिक आजमा सकते हैं लेकिन इसे हर दिन एक ही समय पर रिपीट करें ताकि धीरे-धीरे बच्चे को भी यह बात समझ में आ जाए कि अब यह उसके सोने का समय है।

इसेंशल ऑइल
इसे इस्तेमाल करने से पहले अपने पीडियाट्रिशन यानी बच्चे के डॉक्टर से संपर्क जरूर करें। बहुत से ऐसे इसेंशल ऑइल हैं जिनकी खुशबू शरीर को आराम देने के साथ ही रिलैक्स फील करवाती है। आप चाहें तो इस तरह के ऑइल की 1 या 2 बूंद बच्चे के पास डाल दें ताकि बच्चा जल्दी और आसानी से सो जाए।
बच्चे को सुलाना
लाइट ऑन न करें
अगर बीच रात में आपका बच्चा उठ जाता है तो तुरंत लाइट ऑन न करें या फिर उसे किसी ऐसे कमरे में न ले जाएं यहां ब्राइट लाइट हो। इसकी बजाए फिर से बच्चे को दोबारा गोद में लेकर लोरी सुनाएं ताकि वह फिर से सो जाए।

मसाज करें
रिलैक्सिंग, वॉर्म मसाज करने से जब बड़े लोगों को अच्छी नींद आ जाती तो जरा सोचिए बच्चों को कितना अच्छा लगेगा। अगर आप चाहती हैं कि आपका नवजात शिशु हर दिन समय पर सो जाए और उसकी नींद में किसी तरह की दिक्कत न हो तो रात में सोने से पहले 15 मिनट बच्चे की अच्छे से मालिश करें।

धीरे-धीरे बोलें
जब आप चाह रहे हैं कि आपका बच्चा सो जाए, ऐसे में तेज आवाज में बात करने या तेज आवाज में लोरी सुनाने की बजाए धीरे-धीरे प्यार से बोलें। बच्चे को बाहों में लेकर सॉफ्ट आवाज में उसे लोरी सुनाएं ताकि बच्चे को महसूस हो कि वह अब भी आपके गर्भ में ही है और वह रिलैक्स होकर सो जाए।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info