27 सप्ताह में कितने दिन होते हैं?pregnancytips.in

Posted on Sat 22nd Oct 2022 : 12:19

27 सप्ताह में 189 दिन होते हैं
27 सप्ताह की गर्भावस्था में भ्रूण विकास
आपके शिशु का वजन अब करीब एक फूलगोभी के जितना, लगभग 875 ग्राम हो गया है, और उसका माप अब सिर से एड़ी तक शायद 36.6 सें.मी. (14.4 इंच) से भी ज्यादा हो गया है। आपके शिशु के लिए यह काफी रोमांचक सप्ताह है, क्योंकि इस हफ्ते पहली बार वह अपनी आंखें खोलता है!

आपका शिशु अब नियमित चरण में सोता और जागता है, जो शायद उसकी हलचल में भी दिख रहा होगा। यदि आपने अभी तक शिशु की हलचल के पैटर्न को नहीं समझ पाई हैं, तो शायद आने वाले हफ्तों आप ऐसा कर पाएंगी।

जब आपका शिशु सो रहा हो, तो वह शायद रैपिड आई मूवमेंट (आरईएम) का अनुभव करना शुरु कर सकता है। यह नींद का वह चरण है, जहां शिशु सपने देखता है। जब वह सपने देख रहा हो, उसकी आंखें बंद पलकों के पीछे आगे-पीछे घूम रही होंगी और आप शायद कभी-कभार शिशु की हरकत महसूस कर सकती हैं।

शिशु के फेफड़ों में विशेष कोशिकाएं अब आर्द्रक (सर्फेक्टेंट) नामक तत्व का उत्पादन कर रही हैं, जो कि जन्म के बाद शिशु के सांस लेना शुरु करने पर वायुकोषों को फूलने में मदद करता है। अभी, शिशु एमनियोटिक द्रव को सांस के जरिये बाहर-भीतर लेकर श्वसन क्रिया का अभ्यास करता है।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info