3 महीने का बेबी कितना बड़ा हो जाता है?pregnancytips.in

Posted on Tue 18th Oct 2022 : 15:41

आप अपनी प्रेग्‍नेंसी के तीसरे महीने में हैं। आपके शरीर में तमाम लक्षण दिख रहे होंगे जिनके आधार पर अपने शरीर के विकास के बारे में जान सकते होंगे। आपमें बहुत जिज्ञासा होगी अपने गर्भस्‍थ शिशु के बारे में जानने की। उसका कितना आकार होगा, कितना वजन होगा, कौन-कौन से अंग बने होंगे वगैरह। आइए चर्चा करें कि जानकार क्‍या कहते हैं तीन महीने के गर्भस्‍थ शिशु के बारे में।

बड़े नीबू के बराबर आकार
आपका बेबी तीसरे महीने के अंत तक 3 से 4 इंच लंबा होगा। यह एक बड़े नीबू का आकार है। उसका वजन इस समय लगभग 28 ग्राम होगा। इस समय तक बेबी के सभी जरूरी अंग जैसे बाहें, हाथ, उंगलियां, पैर, अंगूठे बन चुके होते हैं सिर्फ उनका विकास होता रहता है
वह अपनी मुट्ठी खोल-बंद कर सकता है, इसी तरह अपना मुंह खोल और बंद कर सकता है। उसके नाखून भी विकसित होने लगे हैं। कान भी बन चुके हैं। दांतों का विकास भी शुरू हो गया है। उसका रक्‍त संचार और यूरिनरी सिस्‍टम काम कर रहे हैं और लिवर भी पित्‍त का निर्माण करने लगा है।

सिर बाकी शरीर से बड़ा है
चूंकि इस समय इसके ब्रेन का विकास हो रहा है इसलिए अनुपात में उसका सिर बाकी शरीर से थोड़ा बड़ा है। उसकी त्‍वचार इस समय लगभग पारदर्शी है और आप उसकी नसों को देख सकते हैं। हालांकि उसके फिंगरप्रिट इस समय बन चुके हैं।

अंगूठा चूसना और हिचि‍कयां लेना

बच्‍चे ने अपना अंगूठा चूसना शुरू कर दिया होगा साथ ही बीच-बीच में वह हिचकियां भी लेता रहेगा। इस तरह उसके पाचनतंत्र और आहारनाल का विकास होता है।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info