35 सप्ताह में मेरा पेट इतना सख्त क्यों है?pregnancytips.in

Posted on Sat 22nd Oct 2022 : 12:49

35 सप्ताह की गर्भावस्था में भ्रूण विकास :
आपका शिशु अब एक बड़े खरबूजे जितना भारी हो गया है, लगभग 2.4 किलोग्राम। उसकी लंबाई करीबन 46.2 सें.मी. (18.2 इंच) हो गई है। अगले कुछ हफ्तों में उसका प्रतिदिन करीब 28 से 30 ग्राम वजन बढ़ेगा।

संभव है कि आप केवल अपने पेट को देखकर ही यह बता पाएं कि शिशु किस तरह की हलचल कर रहा है। गर्भ में शिशु किस अवस्था में है, इस आधार पर आप शिशु के उलटने-पलटने पर उसका उतार-चढ़ाव देख सकेंगी या फिर हिचकियां आने पर आप लयबद्ध हरकत महसूस कर सकती हैं।

चूंकि अब शिशु बड़ा होता जा रहा है, उसकी हलचल पर आपको थोड़ा असहज महसूस हो सकता है।जैसे-जैसे आपका शिशु गर्भ में ज्यादा जगह घेरने लगता है, उसके चारों तरफ मौजूद एमनियोटिक द्रव स्वत: घटने लगता है। हालांकि, आपकी गर्भावस्था अब जल्द ही समाप्त होने वाली है, मगर अब भी आपके शिशु को जन्म से पहले थोड़ा-बहुत विकास करना है।

गर्भावस्था के 35वें सप्ताह में शारीरिक परिवर्तन :
हो सकता है आपको यह लग रहा हो कि आपके गर्भाशय में अब जगह नहीं बची है। आपका गर्भाशय अपने वास्तविक परिमाण से 1000 गुणा अधिक विस्तारित हो चुका है और अब यह ऊपर आपकी पसलियों के नीचे है। यदि आपकी गर्भावस्था की शुरुआत में आपका वजन सही था, तो अब तक आपका शायद 10.5 से 11 किलोग्राम तक वजन बढ़ गया होगा।

इस चरण से शायद आपका वजन अब ज्यादा न बढ़े।यदि आपके बाल सामान्य से अधिक चमकदार लग रहे हों, तो इसका मजा लें! गर्भावस्था के दौरान बाल घने हो जाते हैं, क्योंकि गर्भावस्था के हॉर्मोन बालों का गिरना कम कर देते हैं। हालांकि, सभी महिलाओं के बाल घने व चमकदार हो जाएं, ऐसा जरुरी नहीं है, खासकर कि यदि उनके बाल आमतौर पर रुखे हों तो।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info