4थ प्रेगनेंसी में बच्चे की हलचल कितनी जल्दी महसूस हो सकती है?pregnancytips.in

Posted on Fri 21st Oct 2022 : 16:41

यह आपके प्यूबिक बोन के पास नीचे वाले पेट में महसूस होता है. जब बच्चा 12 हफ्ते का हो जाता है तब से आपको यह हलचल शुरू हो जाती हैं. लेकिन इस समय भी बच्चा काफी छोटा होता है और इस समय आपको बहुत मामूली सा ही महसूस हो सकता है. लेकिन जब बच्चा 20 हफ्ते का हो जाता है तो आपको साफ साफ यह गतिविधि महसूस होने लगती हैं. इस समय आपके यूटरस का ऊपरी हिस्सा बेली बटन पर आ जाता है और तब आपको बच्चे की गतिविधि अच्छे से महसूस होने लगती हैं. तीसरे महीने के जाते जाते आपको दो घंटों में लगभग 10 बार ऐसी गतिविधि महसूस होगी.

प्रेग्‍नेंसी के चौथे महीने में आपका बच्‍चा किस तरह से विकास कर रहा है यह इस बार के अल्‍ट्रासाउंड में पता चल जाएगा। अब आपका बच्‍चा काफी मूवमेंट करने लगा है, खुशी की बात यह है कि अब बच्‍चे की यह हलचल महसूस होने लगेगी।

solved 5
wordpress 1 year ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info