5 वीं महीने गर्भावस्था लक्षण?pregnancytips.in

Posted on Fri 14th May 2021 : 13:04

जानिए pregnancy के पांचवे महीने में अपने बच्‍चे की ग्रोथ
No-Author | नवभारतटाइम्स.कॉमUpdated: 21 Feb 2019, 10:56 am
200
Subscribe
पांचवे महीने में बच्‍चे के सभी जरूरी अंग बन जाते हैं। उसका संपूर्ण विकास आपके पोषक खानपान पर निर्भर करेगा।
प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र
प्रेग्‍नेंसी के पांचवे महीने में पेट में पल रहे बच्‍चे का विकास काफी तेज होता है। यह सब आपके खानपान और अपनी देखभाल पर भी निर्भर करेगा। यहां यह भी ध्‍यान देने की जरूरत है कि हर बच्‍चे का विकास अपनी गति से होता है। इसलिए उसे लेकर बहुत परेशान नहीं होना चाहिए। आप बस अच्‍छे पोषण पर ध्‍यान दीजिए बाकी प्रकृति अपना काम करती रहेगी।
Video Player is loading.

टॉप रेटेड स्मार्ट LED TV | ₹13,499 से शुरू |

बच्‍चे का आकार
आपका बच्‍चा पांचवे महीने में 8 से 12 इंच के बीज लंबाई पा चुका होगा। उसका वजन भी 300 से 450 ग्राम के आसपास होगा। उसकी मांसपेशियां और हड्डियां धीरे-धीरे मजबूत हो रही हैं।

उसके भौहें, पलकें, बरौनियां, कान, नाखून सब बन चुके हैं। उसके चेहरे की आकृति सामान्‍य हो रही है। आपको हैरानी होगी कि वह अपने चेहरे पर भावों को ला सकता है। मतलब नाक सिकोड़ सकता है, भवें ऊपर कर सकता है। आपके सोने और जागने के हिसाब से उसके भी सोने और जागने का क्रम बना हुआ है।

पेट में हलचल करने लगा है बच्‍चा
बच्‍चा इस समय अपने शरीर को धीरे-धीरे प्रयोग में ला रहा है, उसे परख रहा है। इसलिए वह शरीर को स्‍ट्रैच करता है, अंगडाई लेता है, जम्‍हाई भी लेता है, आंखें खोलने की कोशिश करता है, अपना अंगूठा चूसता है और कभी-कभी पेट के अंदर से किक भी मारता है।

चूंकि उसके कान विकसित हो चुके हैं इसलिए उसे बाहर की आवाजें भी सुनाई देती होंगी। आप चाहे तो उससे बातें करने की कोशिश कर सकते हैं, हो सकता है कि वह आपकी आवाज पर प्रतिक्रिया भी दे।

solved 5
wordpress 3 years ago 5 Answer
--------------------------- ---------------------------
+22

Author -> Poster Name

Short info